सार

राजस्थान के अजमेर शहर से खौफनाक हादसा सामने आया है। शनिवार सुबह केमिकल की दुकान में इतना जोरदार धमाका हुआ की पूरी दुकान खंडहर में बदल गई। इतना ही नहीं धमाके के चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 5 वाहन भी जलकर राख हो गए।

अजमेर (Ajmer news). राजस्थान के अजमेर शहर से खबर है। अजमेर में आज सवेरे कैमिकल की एक दुकान में इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरी दुकान ही ठप्प हो गई। दुकान का सिर्फ ढांचा ही बचा बाकि सब कुछ जलकर राख हो गया। दुकान में बैठे दो कार्मिक भी जल गए। दुकान के बाहर आग का गोला इतनी तेजी से निकला कि तीन बाइक और दो पिकपअ जलकर नष्ट हो गई। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

अजमेर में मार्बल की दुकान में हुआ ब्लास्ट

दरअसल किशनगढ़ क्षेत्र में स्थित गांधी नगर थाना इलाके में हरमाड़ा चौराहे के नजदीक सरदार पैट्रोल पंप के पास कैमिकल की दुकान है। दुकान में मार्बल की पॉलिश करने के लिए काम में आने वाला कैमिकल समेत अन्य कई कैमिकल मिलते हैं। शनिवार सवेरे दो कार्मिक मोनू और कानाराम दुकान में बैठे काम कर रहे थे कि अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद इतना तेज प्रेशर आया कि दोनो दुकान से बाहर आ गिरे। दोनो के कपड़ों में आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान का पूरा सामान जल चुका था। बाहर तीन बाइक खड़ी थी और दो पिकअप खड़ी थी उनमें भी आग लग गई वो भी जल गई।

दुकान के दो कर्मचारी हुए गंभीर घायल

पुलिस को सूचना मिली तो दो दकमलों को मौके पर बुलाया गया और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू की जा सकी। मोनू और कानाराम करीब सत्तर फीसदी तक झुलस चुके हैं। दोनो को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो की हालत बेहद गंभीर है। धमाका क्यों हुआ इस बारे में जांच की जा रही है। फिलहाल आसपास की दुकानों ओर दुकानों के उपर घरों को खाली करा लिया गया है।

इसे भी पढे़ं- समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसे की 12 खौफनाक PHOTOS, नींद के आगोश में मौत की नींद सो गए लोग