सार

शेर, बाघ और पैंथर को देखते ही इंसान खौफ में आ जाते हैं। सभी जानवर इनसे डरते हैं। लेकिन राजस्थान के अजमेर से अऩोखा वीडियो आया है। जहां कुत्तो ने पैंथर को ऐसा डराया कि वह दुम दबाकर भाग गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अजमेर (राजस्थान). अक्सर हम राजस्थान में इस तरह के वीडियो देखते हैं कि पैंथर ने किसी पर हमला कर दिया या किसी को नुकसान पहुंचाया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पैंथर कुत्तों से डर जाता है। ऐसा राजस्थान में हकीकत में हुआ है। मामला राजस्थान की अजमेर जिले के ब्यावर इलाके का है।

सीसीटीवी कैमरा में यह कारनामा रिकॉर्ड

यहां के इंडस्ट्रियल एरिया में लगे दो अलग-अलग सीसीटीवी कैमरा में यह कारनामा रिकॉर्ड हुआ है। पहली फुटेज में देखा जा सकता है कि पैंथर एक कुत्ते का शिकार करने के लिए आता है। लेकिन इसी बीच एक दूसरा कुत्ता भी वहां आ जाता है । दोनों आपस में मिलकर पैंथर को डराने लगते हैं। इसके बाद पैंथर वहां से चला जाता है।

यहां जानवर इंसानों की तरह घूमते आते हैं नजर

एक सीसीटीवी और सामने आया है जिसमें वही पैंथर कुत्ते के बच्चे का शिकार करते हुए ले जाता दिख रहा है। अब इस पूरी घटना के बाद लोगों का कहना है कि वन विभाग के लोगों को कई बार इस बारे में जानकारी दी गई थी रात के समय पैंथर जैसे वन्यजीव शहरी इलाके में विचरण करते हैं लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि केवल पैंथर ही नहीं उसके अलावा अन्य भी कई जानवर को आम आदमियों की तरह सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं।

जीव विशेषज्ञों ने इंसानों को दी यह सलाह

वही इस मामले में वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि अब जल्द से जल्द इस पर कोई नियंत्रण करना चाहिए वरना जानवरों के बीच की यह लड़ाई इंसान और जानवरों के बीच की हो जाएगी। खूंखार होकर यही जंगली जानवर इंसानों पर भी हमला करने लगेंगे।