सार
राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 10 वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे स्कूटी सवार दो दोस्तों की बाइक से टक्कर होने के बाद दर्दनाक तरीके से जान चली गई। वहीं बाइक सवार लड़कों का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना में स्कूटी चकनाचूर हो गई
अजमेर (ajmer news). दर्दनाक खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर के ब्यावर क्षेत्र में दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्रों में से 2 की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो अस्पताल में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि एक स्कूटर और बाइक आपस में भिड़ी और उसके बाद 2 छात्रों की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर भी छात्र ही थे।
बाइक और स्कूटी सवार आपस में टकराए
सदर थाना पुलिस ने बताया कि ब्यावर क्षेत्र के नाडी गांव तिराहा इलाके में यह हादसा हुआ। परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई। हर गाड़ी पर 2 छात्र सवार थे । एक स्कूटर था और दूसरी बाइक थी। स्कूटर की हालत चकनाचूर हो गई। स्कूटर पर बैठे 2 छात्र हसन और मोनू सिंह की मौत हो गई । दोनों नया गांव इलाके के रहने वाले थे और नजदीक ही एक सरकारी स्कूल से परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे।
जवान बेटे खोने के बाद घर में मचा कोहराम
बाइक पर जो 2 छात्र सवार थे। उनका नाम लोकेंद्र और मनीष है । दोनों की हालत बेहद गंभीर है। ब्यावर सदर थाना पुलिस ने कहा कि दोनों वाहन आपस में भिड़े हैं, इस कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों गाड़ियां इतनी तेज थी कि जैसे ही टक्कर लगी वैसे ही दो लड़कों की मौत हो गई। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
राजस्थान में यह पहला ऐसा मामला नहीं है जहां एग्जाम दे कर लौट रहे छात्रों की एक्सीडेंट में जान गई हो। अभी भरतपुर जिले के कामां में भी इसी तरह का हादसा हुआ है। आठवीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रहे 35 छात्रों से भरी पिकअप आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 20 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें पांच की हालत बेहद ही गंभीर है।
इसे भी पढ़े- एग्जाम देकर लौट रहे थे 3 दोस्त, ऊपर से गुजर गया ट्रक, परिवार के इकलौते बेटे की पुलिस ने टुकड़ों में बटोरी लाश