सार
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले की पॉक्सो कोर्ट ने 2 साल पुराने एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। 28 साल के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, यानी वह मरते दम तक अब जेल में ही रहेगा। हालांकि सजा के खिलाफ वह ऊपरी अदालत में अपील कर सकता है । उसकी पत्नी फरार है । पुलिस को उसे जल्द से जल्द तलाश करके वापस लाने के निर्देश दिए हैं , मामला बेहद ही संगीन है ।
पत्नी ने नहीं बनाए संबंध और बच्ची को लेकर आ गई
दरअसल, आरोपी ने अजमेर जिले के मसूदा थाना इलाके में स्थित एक गांव से 2 साल पहले 10 साल की एक बच्ची का किडनैप किया था । वह अपनी पत्नी के साथ अपने कमरे पर था। पत्नी के साथ उसने संबंध बनाने की कोशिश की तो पत्नी ने उसे धमका दिया और मना कर दिया। बाद में पति और पत्नी घर के बाहर टहल रहे थे । तभी 10 साल की एक बच्ची जंगल की तरफ शौच के लिए जाती हुई दिखाई दी । पति के कहने पर पत्नी उसे मुंह दबाकर अपने साथ अपने कमरे पर ले आई।
गुजरात लेकर पहुंचे जहां दर्जनों बार की दरिदंगी
आरोपी बच्ची को लेकर दंपति गुजरात के अहमदाबाद जिले में चले गए और वहां तीन दिन तक आरोपी ने अपनी पत्नी के सामने ही बच्ची से दर्जनों बार दरिंदगी की ।हर बार पत्नी ने उसका साथ दिया ।उधर मसूदा थाने में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस को पता चला दंपति भी गायब हैं , तो उन्होंने जांच की दिशा मोड़ दी और मामला और गंभीर हो गया। तीन दिन बाद बच्ची को आरोपी कोलकाता में रेलवे स्टेशन के नजदीक छोड़कर फरार हो गए। बच्ची को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसकी पत्नी फरार हो गई ।
आखिरी सास तक जेल में रहेगा आरोपी पति
मामला बेहद गंभीर था । पुलिस ने जल्द से जल्द चार्ज शीट तैयार की और कोर्ट में पेश की । कोर्ट में 20 गवाह पेश हुए और 25 अलग-अलग दस्तावेज भी लगाए गए । उसके बाद सरकारी वकील ने भी आरोपी को सलाखों के पीछे तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बच्ची कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रही , उसके निजी अंगों में गंभीर चोट थी। अब आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बाद उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने की कोशिश चल रही है।