सार

अजमेर पुलिस ने बीते दिनों किशनगढ़ के इंडियन बैंक में हुई लूट के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस लूट को कोई बदमाश नहीं, बल्कि एक पेशे से डॉक्टर ने अंजाम दिया है। अस्पताल का लोन नहीं चुका पाया तो उसने बैंक लूटने की प्लानिंग कर डाली।

अजमेर. हाल ही में अजमेर पुलिस ने बीते दिनों अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में इंडियन बैंक में हुई 3.76 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में कमलेश और उसके साथी को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश पेशे से एक डॉक्टर है। जिसने पाली शहर में अपना एक अस्पताल भी खोला। आरोपी ने अस्पताल खोलने के लिए करीब 11 लाख रुपए का लोन भी लिया था लेकिन जब लोन नहीं चुका पाया तो अपने दोस्त प्रेम के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की और फिर एक महीने तक रैकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

खिलौने की पिस्तौल बनकार लूट लिया बैंक

आरोपियों के पास हथियार खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में कमलेश और प्रेम ने पहले तो लकड़ी से हुबहू पिस्तौल की तरह दिखने वाला एक खिलौना बनाया और फिर घड़ी की मदद से बने नकली डायनामाइट को तैयार किया और फिर इसी से बैंक कर्मचारियों को धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जब बैंक में पहुंचे तो ऐसे की 40 लाख की डिमांड

दोनों आरोपियों में बैंक में घुसने के बाद 40 लाख रुपए देने के लिए कर्मचारियों को कहा। साथ ही धमकी दी कि उसके पास जो डायनामाइट है उसका बटन दबाते ही 1 किलोमीटर के इलाके में ब्लास्ट हो जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमबीबीएस और एमएस सर्जरी होना बताया है। इसके अलावा डॉक्टर ने अपनी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली हुई है जिनमें वह खूब सारे सिक्योरिटी गार्ड के बीच चलता हुआ दिखाई दे रहा है इसके अलावा जगह- जगह घूमता हुआ भी।