ajmer shocking news : राजस्थान के अजमेर से एक शॉकिंग केस सामने आया है। जहां एक लड़की पड़ोसी से प्यार करने लगी। लेकिन एक दिन दिल इस कदर टूटा कि उसने बेबस होकर मौत को गले लगा लिया।
अजमेर. राजस्थान के अजमेर शहर के सोमलपुर दीपदर्शन कॉलोनी में एक लड़की ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल लेकर गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारजनों ने एक लड़के के खिलाफ रामगंज पुलिस थाने में सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजमेर में डॉक्टर की क्लीनिक पर काम करती थी वो
दीपदर्शन कॉलोनी निवासी रेखा ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी हीना अजमेर में ही डॉक्टर हंसराज के यहां क्लीनिक पर काम करती थी। वहां जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सामने आया कि उसने जहर खाया हुआ था।
संबंध किसी से बनाए और सगाई दूसरे से कर ली
रेखा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी हीना की पड़ोसी राघव उर्फ कालू से दोस्ती थी। दो दिन पहले ही कालू की कहीं सगाई हो गई। इस बात के चलते हीना काफी ज्यादा अवसाद में थी। जिसके चलते उसने सुसाइड कर लिया।आरोप है कि राघव ने हीना का शारीरिक शोषण भी किया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
क्लीनिक में ही लड़की ने लगाया मौत को गले
परिजनों का कहना है कि क्लीनिक में ही हीना ने जहर खा लिया था। जब तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने राघव को कॉल भी किया। इसके बाद राघव अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और हीना को अस्पताल में एडमिट करवाया। रामगंज थाना प्रभारी रवीश का इस मामले में कहना है कि युवती ने संदिग्ध हालत में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मामले में मृतका की मां ने रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
