Alwar News : राजस्थान के अलवर में एक कलयुगी पिता ने अपनी चौथी क्लास में पढ़ने वाली बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। हैवान ने मासूम का इतनी बेरहमी से गला बदाया कि उसकी सारी गर्दन की हड्डी तोड़ डाली। वजह यह थी कि वह पिता को मायके से बुला रहा था।
राजस्थान के अलवर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक पति का प्यार इस कदर नफरत में बदला कि उसने अपनी ही 10 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पत्नी को मायके से वापस बुलाा रहा था, जब उसने आने से मना कर दिया तो कुलयुकी पिता ने बेटी को मार डाला।
पिता ने बेटी का गला दबकार गर्दन की हड्डी तक तोड़ डाली
दरअसल, 18 दिसंबर को पुलिस को अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में एक बच्ची का शव झाड़ियों मिला था। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं, उसके ही अपने पिता ने की है। जिसे घर से 400 मीटर दूर ले जाकर गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। हैवान पिता ने इतनी बेहरमी से बेटी का गला दबाया था कि उसकी गर्दन की कई हड्डियां टूट गईं और तुरंत उसकी मौत हो गई। मासूम 4th क्लास में पढ़ती थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को शुकवार शाम गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूला है।
बीवी की वापस बुलाने की चाहत में बेटी का कत्ल
जांच में सामने आया है कि आरोपी का अपनी पत्नी से लंबे समय से घरेलु विवाद चल रहा था। आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी बीच पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी। बताया जाता है कि आरोपी बीवी को वापस लाना चाहता था, लेकिन वह आने से मना कर देती थी। आरोपी को लगा कि जब बेटी की मौत की खबर सुनेगी तो पत्नी वैसे ही वापस आ जाएगी। लेकिन उसे नहीं पता था कि वह कितना बड़ा जुर्म करने जा रहा है, बीवी की मिलने की चाहत में बेटी की हत्या कर रहा है। आखिर में उसने वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पकड़ा गया और अब पूरी जिदंगी जेल में गुजारेगा।


