सार

अलवर में 21 साल के युवक की संदिग्ध मौत, बिस्तर पर मिली लाश। तीन बच्चों की मां पत्नी पर जहर देने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।

अलवर (राजस्थान). अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के राज भट्टा इलाके में एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार ने उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी लाश बिस्तर पर मिली है।

सुनीता के पहले पति की मौत हो चुकी थी

पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पालका गांव निवासी सूरज कोली अलवर के राज भट्टा इलाके में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। करीब डेढ़ साल पहले सूरज ने स्थानीय निवासी सुनीता नामक एक विधवा महिला से शादी की थी। सुनीता के पहले पति की मौत हो चुकी थी और वह अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी। शादी के बाद से ही सूरज और सुनीता अलवर में साथ रह रहे थे।सूरज की मौत के बाद उसके पिता रमेश कोली ने सुनीता पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। रमेश का कहना है कि बुधवार रात उन्हें सूरज के जहर खाने की सूचना मिली। सूरज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पत्नी के कनेक्शन से होगा बड़ा खुलासा

रमेश का आरोप है कि घटना के बाद सुनीता अचानक अपने पुराने ससुराल चली गई, जिससे हत्या की साजिश की आशंका और गहरा गई। उनका कहना है कि सुनीता ने जानबूझकर सूरज को जहर दिया और अब वापस अपने पुराने परिवार में लौट गई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी।