Khairthal Drum Murder : हत्या के इस सनसनीखेज मामले में राजस्थान के किशनगढ़बास में छत पर रखे नीले ड्रम से युवक का शव मिला, जिस पर नमक डाला गया था। मर्डर के बाद मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं।
Khairthal Crime News : राजस्थान के खैरथल-तिजारा इलाके से मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। किशनगढ़बास के एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से बदबू आ रही थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्रम को खोला तो उसके अंदर से लाश निकली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई। शव पर नमक डला हुआ था और गले पर धारदार हथियार के निशान थे। अलवर जिले के इस क्राइम ने मेरठ के चर्चित मर्डर केस को याद दिला दिया। ठीक उसी तरह यहां भी बीवी ने अपने पति को मार कर नीले ड्रम में लाश भर दी।
पानी के लिए ड्रम मांगा और भर दी पति की लाश
जानकारी के अनुसार मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथिलेश (60) ने बदबू आने पर पुलिस को फोन किया था। छत पर बने कमरे में रखा ड्रम जब खोला गया तो अंदर से शव मिला। मिथिलेश ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी ने उनके घर से पानी भरने के लिए एक ड्रम मांगा था, जिसे उन्होंने दे दिया था।
नाम लक्ष्मी…लेकिन कारनामे हैवान जैसे
पुलिस जांच में सामने आया कि हंसराम और उसकी पत्नी लक्ष्मी (जिसे आसपास वाले सुनीता के नाम से जानते थे) ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। वहीं उनकी नजदीकी मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से हुई। जितेंद्र भट्टे पर मुनीम का काम करता था और हंसराम का दोस्त भी था। लेकिन धीरे-धीरे उसका संबंध हंसराम की पत्नी से गहराता चला गया। जून में बरसात के कारण ईंट-भट्ठे का काम रुकने के बाद जितेंद्र ने ही इस परिवार को अपने घर की छत पर बने कमरे में किराए से रहने के लिए बुलाया था। पुलिस को शक है कि इसी दौरान हत्या की साजिश रची गई।
राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक चर्चा
- 17 अगस्त को शव मिलने के बाद से ही हंसराम की पत्नी लक्ष्मी और उसके तीन बच्चे फरार हैं। वहीं मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी घर से लापता है। पुलिस मान रही है कि हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई और दोनों आरोपी घटना के बाद बच्चों समेत फरार हो गए।
- डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दबिश दी जा रही है। शुरुआती जांच में मिले सबूतों से मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य एंगल पर भी पड़ताल जारी है।
- इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। स्थानीय लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि दोस्ती और किरायेदारी की आड़ में इतनी बड़ी साजिश रची जा सकती है।
