alwar news : अलवर के पेंटपुर और किशनपुर गांवों में जहरीली शराब ने 8 जानें लीं। तीन दिनों से जारी मौतों के सिलसिले से ग्रामीण दहशत में हैं और अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अलवर. Rajasthan News : राजस्थान के अलवर जिले में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पेंटपुर और किशनपुर गांवों में बीते तीन दिनों में 8 लोगों की जान जा चुकी है। मौत का यह तांडव 26 अप्रैल से शुरू हुआ, जब पहली मौत पेंटपुर निवासी सुरेश वाल्मीकि (45) की हुई। अगले दो दिन में रामकुमार (39), रामकिशोर (47), लालाराम (60), भारत (40), ओमी (65) जैसे ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया।

अलवर जिले में नियमों की अनदेखी कर खुल रहीं हैं शराब की दुकानें 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन गांवों में वर्षों से अवैध शराब का व्यापार चल रहा है। जिन ठेकेदारों को एक दुकान अलॉट है, उन्होंने नियमों की अनदेखी कर कई दुकानें खोल ली हैं। इन दुकानों पर खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है, जिसकी गुणवत्ता पर कोई निगरानी नहीं है।

एक ही दिन में चली गई थी 5 लोगों की मौत

गंभीर बात यह है कि इन मौतों के बावजूद स्थानीय प्रशासन की सक्रियता तब दिखी जब एक ही दिन में पांच लोगों की जान चली गई। उसके बाद अधिकारी गांवों में पहुंचे और हालात की जानकारी ली। ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब के कारण आए दिन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है, लेकिन पुलिस और अन्य जिम्मेदार विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे। गुरुवार को ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। वे अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।