Alwar News : राजस्थान के अलवर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां कांवड़ियों से भरे ट्रक में करंट दौड़ने से 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा कांवड़िये घायल हैं।

Rajasthan News : राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा श्रद्धालु झुलस गए। घटना सुबह करीब 7:30 बजे बिचगांव के पास उस वक्त हुई, जब भोलेनाथ के जलाभिषेक के बाद लौट रहे कांवड़ियों से भरे ट्रक की छत हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिसकी चपेट में एक के बाद एक सारे कांवड़िए आ गए।

चश्मदीदों ने बताया कितना भयानक था अलवर हादसा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कांवड़ लेकर लौट श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक गांव में प्रवेश कर ही रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टच हो गया। इससे पूरा ट्रक करंट की चपेट में आ गया और उसमें सवार कांवड़िए झुलस गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी तरह लोगों को ट्रक के अंदर से निकाला गया। लेकिन तब तक दो लोगों की सांसे टूट चुकी थीं।

बिचगांव के रहने वाले थे दोनों कांवड़िए

इस हादसे में मरने वाले दोनों मृतक गोपाल और सुरेश प्रजापत बिचगांव के रहने वाले थे। वहीं घटना में गंभीर रूप से झुलसे 6 लोगों को अलवर के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों को लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर तैनात पुलिस-फोर्स

बता दें कि इस हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज़ ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों की मांग है कि बिजली विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और विद्युत विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

ग्वालियर में भी ती कांवड़ियों की मौत

बता दें कि अलवर के अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी कांवड़ियों के साथ एक्सीडेंट हुआ है। जहां एक कार कांवड़ लेकर लौट रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद माहौल को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और 6 थानों की पुलिस को तैनात किया गया।