Gwalior Road Accident : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सुबह सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। यहां फुल स्पीड में दौड़ रही एक कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।
Gwalior News : मंगलवार देर रात मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जहां आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। जिसमें तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
शिवपुरी लिंक रोड पर मंदिर के पास हुआ यह हादसा
दरअसल, ग्वालियर में यह भीषण हादसा शिवपुरी लिंक रोड हाइवे पर स्थित शीतला माता मंदिर गेट के सामने हुआ। बताया जाता है कि एक्सडेंट का समय रात 1 बजे के आसपास का है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि कार फुल स्पीड में थी, इसी दौरान कार का टायर फट गया और वह अचानक से बेकाबू हो गई और सामने चल रहे कांवड़ियों जा टकराई। इतना ही नहीं, टकराने के बाद गाड़ी सड़क के नीचे जाकर दो तीन पटली खाकर पटल गई।
एक ही गांव के रहने वाले थे कावड़ यात्री
हादसे में मरने वाले सभी कावड़ यात्री ग्वालियर जिले के सिड़ाना गांव के रहने वाले थे। जो कि अपने ही जिले के ही भदावना मंदिर में पहुंचे थे। यहां से वह लोग भगवान शिव की पूजा और दर्शन करने के बाद जल भरकर रात 12 बजे अपने घर के लिए पैदल रवाना हुए थे। लेकिन आधा घंटे बाद ही कार ने उनको टक्कर मार दी। बताया जाता है कि घटनास्थल से मृतकों का गांव महज 35 किमी ही दूर था।
हादसे में मरने वाले कांवड़ यात्रियों के नाम
- रमेश बंजारा, जो कि सिमरिया घाटीगांव के निवासी थे
- पूरन बंजारा, यह भी सिमरिया घाटीगांव के ही रहने वाले थे।
- दिनेश बंजारा भी सिमरिया घाटीगांव से थे।
- हादसे में धर्मेंद्र उर्फ छोटू घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि खबर लगते ही स्थनीय लोग और भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी के नीचे फंसे शव बाहर निकाले गए। एक युवक की सांसे चलती मिलीं तो उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं एक्सीडेंट करने वाला कार ड्राइवर फरार हो चुका था। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक्सीडेंट के बाद कई थानों की पुलिस तैनात
पुलिस की जांच के मुताबिक, एक्सीडेंट करने वाली कार में चार से पांच लोग सवार थे। लेकिन एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद माहौल नहीं बिगड़े, इसलिए पुलिस अधिकारियों ने 6 थानों की पुलिस की मौके पर तैनात किया है। वहीं कार चालक की तलाश की जा रही है।
