सार

राजस्थान के अलवर में अपनी बच्ची को ठंड से बचाने के चक्कर में एक बाप और बेटी जिंदा जल गए हैं। इस हादसे में मां भी 70 फीसदी जल गई है। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्तपाल में भर्ती किया गया है।

 

अलवर. राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड से अपनी बच्ची को बचाने के चक्कर में एक पिता ने घर में हीटर लगा दिया। ताकि ठंड से कुछ राहत मिल जाए। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस हीटर को ठंड से बचाने के लिए लगाया है। वहीं उनकी जान ले ले गया। दरअसल हीटर के चक्कर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें बेटी और पिता जलकर खाक हो गए। वहीं बेटी की मां भी पूरी तरह से जल गई है।

 

हीटर लगाकर सो गए

दरअसल राजस्थान में इन दिनों भयंकर ठंड पड़ रही है। ऐसे में अपनी तीन माह की बच्ची को ठंड से बचने के लिए पति ने बिस्तर के पास ही हीटर लगा दिया था। इसके बाद माता और पिता बेटी को बीच में लेकर सोए। रजाई के नजदीक ही हीटर भी जलाया था। लेकिन उसे सही समय पर बंद करना भूल गए। देर रात करीब एक बजे अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और हीटर में आग लग गई। आग लगने से रजाई जल गई और देखते ही देखते पूरे कमरे में आग लग गई। भीषण आग के कारण पिता और बेटी तो राख बन चुके थे। मां भी करीब सत्तर फीसदी तक झुलस गई है। मामला अलवर जिले के शेखपुरा थाना इलाके में स्थित मुंडाना गांव का है।

रोज की तरह लगाया था हीटर

पुलिस ने बताया कि देर रात करीब एक बजे के आसपास दीपक कमार यादव अपनी पत्नी संजू और तीन महीने की बेटी के साथ कमरे में सो रहा था। बेटी को सर्दी से बचाने के लिए रोज की तरह कल रात भी हीटर जलाया गया था। शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उसे करीब दो घंटे के बाद काबू किया जा सका। रात होने के कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी सो रहे थे। चीख पुकार के बाद जब तीनों को बाहर निकाला गया तो पति और बेटी की मौत हो चुकी थी। संजू भी करीब सत्तर फीसदी तक झुलस चुकी है। परिवार ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले ही दोनो ने लव मैरिज की थी। इस घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है।