सार

राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में जागरण से लौट रहे छह युवकों की मौत हो गई। हादसा दो बाइक और एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुआ। कार चालक फरार है।

अनूपगढ़. राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में बुधवार देर रात करीब दो बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया,  हादसे में छह युवकों की जान चली गई। सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। सभी दो बाइक पर सवार थे और देर रात जागरण सुनने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान सामने से हवा की रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक करीब दो सौ मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया। घटना विजय नगर क्षेत्र की है। पुलिस ने कार जब्त की है, चालक को तलाशा जा रहा है।

तेज रफ्तार कार ने उड़ाया

पुलिस ने बताया कि अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर देर रात यह एक्सीडेंट हुआ है। दो बाइक पर सवार होकर छह युवक अपने गांव बख्तावरपुरा लौट रहे थे। सभी अपने किसी परिचित के यहां पर जागरण में शामिल होकर आ रहे थे। तभी अनूपगढ़ - सूरतगढ़ मार्ग से लौटने के दौरान पर्व रिसोर्ट के नजदीक सामने से आ रही कार ने दोनों बाइक को एक साथ टक्कर मारी। दोनों बाइक एकदम नजदीक धीमी रफ्तार से चल रही थी।

सभी की हो गई मौके पर मौत

इस टक्कर के बाद तीन युवक करीब दो सौ मीटर दूर जाकर सड़क के पास झाड़ियों में गिरे। तीन अन्य युवक में से एक कार के नीचे कुचल गया और दो अन्य तेजी से सड़क पर गिरे। सड़क पर गिरने वाले दोनों युवकों के सिर फट गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक अन्य युवक जिसे कार ने कुचला था, उसकी लाश करीब सौ मीटर दूर कुचली हालत में मिली। तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज तड़के तीनों ने भी दम तोड़ दिया। कार चालक कार को वहीं छोड़कर फरार है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद बेवफाई कर गई बीवी, कोर्ट ने दिया एकतरफा तलाक