सार
अशोक गहलोत सरकार राजस्थान में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई बड़ी योजनाओं को लागू कर रही है। अब मुख्यमंत्री ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान के खेतों में अब कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन से होगा।
जयपुर. राजस्थान में चुनाव का आखिरी साल बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार अब हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान के खेतों में अब कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन से होगा। सरकार इसके लिए राजस्थान के किसानों को करीब 1500 उपलब्ध करवाएगी जो किराए पर मिलेंगे।
राजस्थान में कई सालों से हो रहा खेती में ड्रोन का इस्तेमाल
दरअसल राजस्थान में यह पूरा काम कस्टम हायरिंग सेंटर के मार्फत होगा। इस सेंटर के मार्फत आधुनिक कृषि करने के लिए मशीनों को किराए पर दिया जाता है। कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो राजस्थान में कई सालों से खेती में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। आने वाले समय में इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी। ऐसे में बढ़ती डिमांड को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। अगले 2 साल के लिए यह योजना सरकार लाने जा रही है। इसमें बड़े खेतों में कीटनाशक का छिड़काव अब स्प्रे की बजाए इन ड्रोन से ही होगा।
ड्रोन से 70 से 80% पानी की होगी बचत
कृषि विशेषज्ञों की माने तो स्प्रेयर से कीटनाशक का छिड़काव करने में काफी पानी खर्च होता है। लेकिन इस तकनीक से पानी की भी बचत होगी। एक अंदाज के मुताबिक करीब 70 से 80% पानी की बचत होगी। वहीं सरकार की यह योजना आगामी समय में बड़ी प्रभावशाली रहेगी क्योंकि इससे फसल की निगरानी भी की जा सकेगी और टिड्डी के खतरे पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। हालांकि अभी तक सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ड्रोन कितने रुपए किराए पर मिलेगा।