सार

सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर से राजस्थान में सत्ता पाने के सपने देख रहे हैं। इसलिए जनता को लुभाने के लिए रोजाना नई-नई घोषणांए कर रहे हैं। अब स्पेशल लोगों के लिए स्टूटी मुफ्त में बांट रहे हैं।

जयपुर. राजस्थान सरकार चुनावी साल में एक के बाद एक लोगों को राहत दे रही है। इसी बीच अब सीएम अशोक गहलोत सरकार प्रदेश के दिव्यांगों को भी बड़ी राहत देने वाली है। जल्द ही राजस्थान में दिव्यांगों को स्कूटी वितरण किया जा सकता है। हालांकि वर्तमान में इसका रजिस्ट्रेशन चल रहा है। इसके बाद करीब 1 से डेढ़ महीने के बाद स्कूटी वितरण का काम होगा।

कुछ शर्ते पूरी कीजिए और घर ले जाइए स्कूटी

वही बात की जाए स्कूटी वितरण की तो राजस्थान में स्कूटी वितरण मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते होती है जो आवेदक को पूरी करनी होती है। बकायदा इसके लिए सरकार सर्टिफिकेट जारी करती है जिसके तहत यह पता चल पाता है कि हकीकत में कोई दिव्यांग है या नहीं।

स्कूटी के अलवा सरकारी नौकरी में भी मिलेगा फायदा

सभी शर्तें पूरी होने के बाद स्कूटी का वितरण किया जाता है। हालांकि दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अतिरिक्त अन्य भी कई सरकारी योजनाओं में सीधा फायदा पहुंचता है। फिर चाहे बात सरकारी नौकरी में दिव्यांग कोटे की हो। या फिर केंद्र सरकार की रेलवे में। रेलवे बकायदा दिव्यांग के लिए पास जारी करता है जिससे कि उसका किराया या तो लगता नहीं है और यदि लगता है तो वह भी बेहद कम।

राजस्थान में यह योजना पिछले एक दशक से चली आ रही है

आपको बता दें कि केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ही नहीं राजस्थान में दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की यह योजना पिछले करीब एक दशक से चली आ रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार राजस्थान में हर वर्ष जिला मुख्यालय पर टॉप करने वाली छात्राओं को स्कूटी का वितरण करती है।