सार

राजस्थान के अलवर जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में बड़ी घटना हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मां और बेटे का हाथ और पैर की काट डाला। बेजुबान जानवर को भी नहीं छोड़ा।

अलवर। जिले में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मामला बढ़ गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमलावर दूसरे पक्ष के घर पहुंचे और पहले तो उनके घर बंधी भैंस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। फिर अंदर जाकर घर के लोगों को बाहर घसीटकर लाए और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हैवानों ने कुल्हाड़ी से मां और बेटे के हाथ और पैर काट डाले। घायल अवस्थान में भर्ती कराए गए दोनों घायलों के हाथ और पैर में दर्जनों टांके लगाए गए हैं। मामला अलवर जिले के कोट कासिम थाना क्षेत्र का है।

दो भैंसों को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा
झडलीय गांव में रहने वाले दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पहला पक्ष प्रहलादी गुर्जर का है। उसके पति की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद उसके परिवार के ही लोगों ने जमीन और बंटवारे को लेकर उसे परेशान कर रखा है। देर रात नजदीक के गांव जरौली में रहने वाले रामकुमार और रामवीर समेत परिवार के 10-12 लोग प्रहलादी गुर्जर के घर में जबरन आ घुसे। वहां दरवाजे पर ही बांधी हुई दो भैसों पर उन्होंने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे दोनों भैंसों की मौत हो गई।

पढ़ें प्रेमी जोड़े से हैवानियत, मंदिर में शादी करने पर पीटा, बाल काटे फिर सुनाया गांव से बाहर जाने का फरमान

मां और बेटे के हाथ पैर-काट डाले
शोर शराबा सुनकर प्रहलादी गुर्जर और उसका बेटा बाहर आए तो रामवीर और रामकुमार और उनके साथियों ने मां और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों के हाथ और पैर काट डाले। बेटे के सिर में सरिया मारकर घायल कर दिया। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दोनों बेहोश होकर गिर गए। देर रात इसकी सूचना जैसे ही पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। 

हाथ-पैर में दर्जनों टांके लगाए गए  
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों के हाथ और पैर में दर्जनों टांके लगे हैं। उसके बावजूद भी हाथ और पैर सही से काम करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है।