August 2025 Holiday List: अगस्त महीना फेस्टिवल मंथ है। इस महीने शुरूआत से ही त्योहारों की शुरुआत हो रही है। राजस्थान में इस मंथ टोटल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक का पेंडिंग जरूर कर लें।

Bank Closed in August: अगस्त का महीना जहां त्योहारों की रौनक लेकर आया है, वहीं इस बार बैंक ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए छुट्टियों की भरमार लेकर भी आया है। राजस्थान में अगस्त 2025 के दौरान कुल 9 दिन बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी बैंक संबंधित कार्य है, तो उसे पहले से निपटाना ही समझदारी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राज्यवार छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसके अनुसार अगस्त में राष्ट्रीय अवकाश, साप्ताहिक छुट्टियां और त्योहारों के कारण कई दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

  •  3 अगस्त (शनिवार): पहला शनिवार 
  • 4 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश 
  • 10 अगस्त (शनिवार): दूसरा शनिवार 
  • 11 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश 
  • 15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)
  •  18 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश 
  • 24 अगस्त (शनिवार): चौथा शनिवार 
  • 25 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश 
  • 26 अगस्त (सोमवार): रक्षाबंधन (कुछ राज्यों में, राजस्थान में लागू)

अगस्त में छुट्टियों के क्या सबसे ज्यादा होगा प्रभावित

इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह सुचारु रहेंगी। ग्राहक UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे ऑनलाइन माध्यमों से लेन-देन कर सकेंगे। इसके अलावा, एटीएम से नकद निकासी और बैलेंस जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, चेक क्लीयरिंग, पासबुक अपडेट और शाखा में जाकर होने वाले व्यक्तिगत कार्यों के लिए आपको बैंक खुलने का इंतजार करना होगा।

हर स्टेट का अलग होता है फेस्टिवल कैलेंडर

जरूर नहीं कि अगस्त महीने की यह छुट्टियां हर राज्य में मिलें, क्योंकि हर स्टेट का अपना कैलेंडर होता है। उदाहरण के तौर पर, रक्षा बंधन की छुट्टी कुछ राज्यों में मान्य होती है, जबकि स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अपने राज्य की छुट्टियों की सूची जरूर चेक करें। लेकिन अगर बात करें राजस्थान कि तो यहां रक्षाबंधन के दिन की छुट्टी रहेगी।