सार

बालोतरा में बाइक की टक्कर से पेट्रोल टैंक फटने से दो युवकों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल। हादसा तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

जयपुर. राजस्थान के बालोतरा जिले में मंगलवार रात जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक जान से हाथ धो बैठे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक सवार दंपती अपने घर लौट रहे थे और सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें सड़क पर गिर गईं और बाइक की पेट्रोल टंकी में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से एक युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

पति जिंदा जल गया…लेकिन मौत के मुंह से बच गई पत्नी

थाना अधिकारी देवाराम के अनुसार, मृतकों की पहचान 25 वर्षीय श्रवण कुमार निवासी जाजवा और 35 वर्षीय स्वरूपाराम निवासी लापुंदड़ा के रूप में हुई है। महिला भूरी देवी, जो अपने पति के साथ बाइक पर सवार थी, गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला अपने पीहर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर शाम को अपने घर लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ।

बाइक के पेट्रोल टंकी में आग लगी और हो गया धमाका

हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर दुर्घटना स्थल पर दोनों बाइक सवार उछलकर गिर गए। बाइक के पेट्रोल टंकी में आग लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह युवक भी अपनी जान गंवा बैठा।

इस एक गलती से हो गया भयानक हादसा

पति को खोने वाली पत्नी भूरी देवी ने बताया कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी । सामने से जो बाइक आ रही थी उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी । दोनों आमने-सामने भिड़े और पेट्रोल टैंक फट गया। मौके पर इस स्पार्किंग से आग लग गई और दूसरी बाइक पर सवार युवक जिंदा जल गया । जबकि भूरी देवी के पति के सिर में गंभीर चोट लगी इस कारण अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। अगर बाइक की स्पीड कम होती तो शायद हादसा इतना भयानक नहीं होता और जान नहीं जाती।