सार

राजस्थान में बीमा क्लेम के लिए भिखारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक गरीब भिखारी को ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी और उसके पास अपने पहचान पत्र रख दिए।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बीते दिनों संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बीमा क्लेम की राशि के लिए गरीब भिखारी को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।

आरोपी भी भिखारी के साथ मांगने लगा था भीख

दरअसल, बांसवाड़ा जिले की सल्लोपाट थाना क्षेत्र में झेर पुलिस चौकी के नजदीक 1 दिसंबर को क्षत विक्षत हालत में युवक का शव मिला। इसके पास कुछ डॉक्यूमेंट मिले जो अजमेर के गुरवाड़ी निवासी नरेंद्र सिंह के थे। पुलिस ने जब डॉक्यूमेंट के आधार पर परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शव पहचानने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद नरेंद्र के मोबाइल नंबर के आधार पर इन्वेस्टिगेशन शुरू किया तो सामने आया कि नरेंद्र का भैरूलाल नाम के आदमी से लगातार कांटेक्ट है। पुलिस ने सबसे पहले भैरूलाल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रामदेवरा में भीख मांगने का काम करता था। यहां उसकी पहचान नरेंद्र से हुई। 

खुद की हत्या करने की रची थी खौफनाक साजिश

नरेंद्र ने भैरू को बताया कि उसने कुछ बीमा करवाया हुआ है जिसका वह क्लेम लेना चाहता है इसलिए वह खुद की ही हत्या का षड्यंत्र रचना चाहता है। इसके बाद दोनों ने कचरा उठाने वाले तोफ़ान सिंह को अपने साथ लिया। पहले तो उसे दो बार शराब पार्टी कार्रवाई। इसके बाद ट्रक ड्राइवर इब्राहिम को अपने साथ साजिश में शामिल कर लिया।

एकदम फिल्मी तरीके से की थी भिखारी की हत्या

नरेंद्र और भैरू ने तोफ़ान को अपने साथ लिया फिर इब्राहिम के ट्रक में बैठा लिया। रास्ते में तोफ़ान को बहुत ज्यादा शराब पिलाई और फिर बांसवाड़ा इलाके में ट्रक ड्राइवर इब्राहिम के जरिए उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर नरेंद्र ने अपने डॉक्यूमेंट उस बॉडी के पास डाल दिए। पुलिस ने इस मामले में नरेंद्र और भैरूलाल को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें-शादी से ठीक पहले दूल्हे की मौत, दुल्हन की वो 'ख्वाहिश' पूरी करने गया था...