सार

बांसवाड़ा के नालंदा गांव में एक परिवार के छह सदस्यों ने चाय पी, जिसके बाद तीन की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहे हैं।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। एसपी समेत अन्य तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया है। हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम भी जांच में जुट गई है। दरअसल एक ही परिवार के छह लोगों को चाय पीने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनमें से अब तक तीन की मौत हो चुकी है और बाकि तीन की हालत भी बेहद ही गंभीर है।

बहू ने रात को सबके लिए बनाई थी चाय

आंबापुरा थाना पुलिस ने बताया कि नालंदा गांव में रहने वाले परिवार के साथ यह घटना हुई है। चार पुरुष और दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले एक परिवार की बहू ने कल रात चाय बनाई थी। इस चाय को परिवार के सभी छह लोगों ने पीया था, जिसमें बहू भी शामिल थी। अचानक सभी की तबियत खराब होने लगी। सभी को अस्पताल ले जाया गया।

चाय की पत्ती पुराने डिब्बे में रखी थी….

अस्पताल ले जाने के दौरान चार लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिनकों उदयपुर जिले के बड़े सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन आज सवेरे इलाज के दौरान इनमें से तीन की मौत हो गई। मरने वालों दादी, पोता और बहू शामिल है। पुलिस ने तीनों के शव मुर्दाघर में रखवाए हैं। दो लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होनें बताया कि चाय की पत्ती पुराने डिब्बे में रखी थी, वही काम में ली गई थी। दूध बाजार से लाया गया था। चाय के बर्तन जांच के लिए उठाए गए हैं।