सार
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 50 लाख रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक की पत्नी, उसकी बहन और उनके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि पैसे के लालच में इंसान रिश्तों की मर्यादा तक भूल जाता है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, मृतक कालू (35) की हत्या 25 दिसंबर 2024 को की गई थी। कालू अपनी पत्नी कान्ता और बहन कमला के साथ बांसवाड़ा से पलोदरा जा रहा था। रास्ते में, साजिश के तहत, कालू को अधिक मात्रा में शराब पिलाई गई। जब वह बेसुध हो गया, तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया गया और उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई, ताकि यह एक दुर्घटना लगे।
पुलिस को कई अहम सबूत मिले
घटना के बाद पुलिस को यह मामला सामान्य दुर्घटना प्रतीत हुआ, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले। बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मृतक की पत्नी और बहन के व्यवहार ने संदेह को जन्म दिया। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल्स की मदद से इस साजिश का पर्दाफाश किया।
प्रेमी के साथ मिलकर दिया था अंजाम
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि कान्ता और कमला ने अपने प्रेमी दिनेश के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। दिनेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या व साजिश का मामला दर्ज किया है।
पैसे के लालच ने रिश्तों को किया तार-तार
पुलिस के अनुसार, कालू का 50 लाख रुपये का बीमा था, जिसका नामांकन उसकी पत्नी के नाम था। इसी पैसे को पाने के लिए इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
यह भी पढ़ें-बेटे के जन्मदिन पर चादर में लिपटी घर आई उसकी लाश, दहला देने वाली थी तस्वीर