सार
राजस्थान के बारां शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। डॉन और बड़ा गैंगस्टर बनने के चलते दो युवकों ने ऐसा कांड कर दिया कि अब पूरा जीवन बर्बाद हो गया। पुलिस अफसरों के सामने रोते, रहे कहा माफ कर दीजिए गलती हो गई। लेकिन पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार।
बारां (baran news). राजस्थान में जहां पुलिस गुंडे बदमाशों को सबक सिखा रही है। पर फिर भी यहां दो युवक डॉन बनने चले थे। इसके लिए ही लोगों में दहशत फैलाने 19-20 साल के दो युवकों द्वारा 22 अप्रैल की देर रात शादी में फेरे करवा कर घर लौट रहे पंडित के सिर पर वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल पंडित ने 5 दिन बाद कोटा अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक महावर उर्फ डीके तथा हेमंत सुमन उर्फ विक्की निवासी गुलाब बाड़ी थाना अंता को गिरफ्तार किया है।
फोन पर पता चला कि पिता के एक्सीडेंट का
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 4 मई को अन्ता निवासी दिनेश शर्मा द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल की रात उसके पिता राधेश्याम शर्मा क्वासपुरा में लक्ष्मी नारायण महावर की लड़की की शादी में फेरे करवाने गये थे। रात करीब 12:45 बजे उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो दूसरी तरफ से पुलिसकर्मी ने कॉल उठा पिता का एक्सीडेंट हो जाने और उन्हें अंता हॉस्पिटल ले जाने की सूचना दी। सूचना पर वे लोग तुरंत हॉस्पिटल गए।
सीसीटीवी से खुला शॉकिंग राज
पिता राधेश्याम की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया। जहां 28 अप्रैल कि सुबह मौत हो जाने पर उन्होंने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। 2 मई को घटनास्थल स्थित रामचरण महावर के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की उन्होंने रिकॉर्डिंग देखी। जिसमें बाइक पर आए दो युवकों द्वारा पिता के सिर पर लोहे के पाइप जैसी वस्तु से वार करते दिखाई दिए। इसकी वजह से उसके पिता बाइक से गिर गए।
डॉन बनने का देख रहे थे सपना
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटा बारीकी से निरीक्षण किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन और सीओ तरुण कान्त सोमानी के नेतृत्व में एसएचओ राम लक्ष्मण व साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी दीपक महावर उर्फ डीके और हेमंत सुमन को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जुर्म की दुनिया से प्रभावित होकर आमजन में दहशत फैलाकर वे अंता के डॉन बनना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के गिरफ्त में आते ही रोने और अपने किए की माफी मांगने लगे।
एसपी चौधरी ने बताया कि इन दोनों द्वारा पूर्व में भी छोटी मोटी घटना करना स्वीकारा है, लेकिन इनके खिलाफ किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने से इनके हौसले बुलंद हो गए कि उन्होंने इस खौफनाक क्राइम को अंजाम दे दिया।
इसे भी पढ़े- दिनदहाड़े एक ही परिवार के 6 लोगों के मर्डर का SHOCKING VIDEO, चंबल में पान सिंह तोमर के गांव के पास नरसंहार