सार

राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर प्लेन Mig-29 क्रैश हो गया। हादसा रूटीन एक्सरसाइज के दौरान हुआ और पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया।

Barmer Fighter Jet Crashed: राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर प्लेन मिग -29  क्रैश हो गया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है। ये हादसा बाड़मेर के उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है। गनीमत रही कि क्रैश होने के पहले ही पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया था। बताया जा रहा है कि हादसा रूटीन एक्सरसाइज के दौरान हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर प्लेन बाड़मेर के कवास इलाके में क्रैश हुआ, जो रहवासी ढाणी से दूर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। अभी तक कोई कैजुअल्टी की खबरें भी सामने नहीं आई है। मामले पर SP नरेंद्र ​मीणा ने जानकारी दी कि फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। ये दुर्घटना ढाणी स्थित सरकारी स्कूल के पास हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितने खतरनाक तरीके से आग की लपटें उठ रही है। 

हाल के दिनों में फाइटर जेट के हादसे

आपको बता दें कि जैसलमेर और बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रैश होने का ये पहला मामला नहीं है। इसे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं क्योंकि नजदीक ही भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर है। हालिया घटना मई में हुई थी, जिसमें इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में जा गिरा था। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पायलट सुरक्षित बच गया था। 

उसे पहले मार्च में भारत शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था। जून में भी महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय वायुसेना का सुखोई Su-30 MKI फाइटर हादसे का शिकार हो गया था। ये दुर्घटना भी ट्रेनिंग के दौरान हुआ था।

ये भी पढ़ें: कब्रिस्तान से बह गए मुर्दे: रस्सी से लाशों को बांधना पड़ा, देखिए खौफनाक Video