सार

कांग्रेस के बाड़मेर के पूर्व विधायक के मेवाराम जैन के दो आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मेवाराम को पार्टी से निकाल दिया है।

बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में हार के बाद शनिवार को पूरे दिन कांग्रेस पार्टी का नाम चर्चा में रहा। इसका कोई पॉलिटिकल कारण नहीं था बल्कि कांग्रेस के बाड़मेर के पूर्व विधायक के मेवाराम जैन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिनमें वह आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे थे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए कहा है कि मेवाराम के अनैतिक काम से स्पष्ट होता है कि उन्होंने कांग्रेस के संविधान के खिलाफ आचरण किया है।

पूर्व विधायक पर गैंगरेप और साजिश में शामिल होने का आरोप

आपको बता दे कि करीब 15 दिन पहले ही एक महिला ने जोधपुर में पूर्व विधायक मेवाराम सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने पुलिस को दिए सबूतों में बताया था कि पावर में होने के चलते मेवाराम ने पीड़िता को ही सेक्सटोर्शन के मामले में गिरफ्तार करवा दिया था।इसके पहले पिछले साल इन्ही वायरल हुए वीडियो के स्क्रीनशॉट सामने आए थे। इसके बाद जैन ने मामला दर्ज करवाया था। आपको बता दे कि इस मामले में पीड़िता ने कोतवाल गंगाराम और डीएसपी आनंद सिंह सहित तीन-चार जनप्रतिनिधियों पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चल पाएगा।

करोड़ों रुपए के लेनदेन में ईडी ने भी बुलाया

आपको बता दे कि निलंबित हुए मेवाराम को करोड़ों रुपए के लेनदेन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि उस दौरान चुनाव लड़ने की बात कहकर बाद में आने का आश्वासन दिया था। लेकिन चुनाव में हार होने के बाद अब तक वह निदेशालय नही गए। फिलहाल दो दिनों से पूर्व विधायक का फोन भी स्विच ऑफ है।