सार
बाड़मेर के भियांड़ क्षेत्र में शादी के चौथे दिन महिला पति को छोड़कर फरार हो गई। दलाल के जरिए हुई इस शादी की सच्चाई पुलिस जांच में सामने आई।
बाड़मेर। शादी का सीजन इन दिनों जोरों पर है और लोग अपनी.अपनी शादी के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं। जहां कुछ लोग पारंपरिक तरीके से शादी कर रहे हैं, वहीं कुछ दलालों के माध्यम से भी अपने रिश्ते तय कर रहे हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला बाड़मेर जिले के भियांड़ क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक शख्स की शादी सिर्फ चार दिन ही चल पाई। अब युवक अपना माथा पीट रहा है।
शादी के बाद 4 दिन तक रही दुल्हन
बाड़मेर जिले के भियांड़ के एक छोटे से गांव में रहने वाले युवक ने शादी के लिए दलाल का सहारा लिया था, क्योंकि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। युवक ने दलाल को पैसे दिए और दलाल ने उसे एक लड़की से मिलवाया, जिसे युवक से शादी करने के लिए तैयार किया गया। शादी के बाद 4 रात तक महिला युवक के साथ रही, लेकिन उसके बाद अचानक घर से गायब हो गई। युवक ने महिला से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। फिर युवक ने पुलिस की मदद ली, पुलिस ने युवक की गुहार पर मदद का आश्वासन दिया।
पहले से शादीशुदा थी महिला, दलाल के लालच में फंसकर की दूसरी शादी
पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने जब मामले की गहन जांच की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा थी और अपने पहले पति से झगड़कर घर छोड़ चुकी थी। इसके बाद दलाल ने उसे पैसे का लालच देकर युवक से शादी करवा दी, लेकिन उसे दलाल से तय रकम नहीं मिली थी। इस वजह से महिला ने चौथी रात अपने पहले पति को कॉल कर लिया और उसे छोड़कर चली गई।
ये भी पढ़ें…
मासूम ने की पापा संग रहने की जिद तो मां ने दी खौफनाक सजा...और फिर लाश के साथ....
19 साल की लड़की लॉरेंस बिश्नोई की है दीवानी, एक लाख तो उसके फॉलोअर्स