सार
बाड़मेर/मनाली. बाड़मेर दिसंबर का महीना आते ही भारत के विभिन्न हिस्सों से लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं , खासकर नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों में। मनाली जैसे पर्यटन स्थल पर अक्सर पर्यटक सर्दी में बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं, लेकिन कभी कभी थोड़ी सी लापरवाही महंगे पड़ जाती है। ऐसा ही एक हादसा मनाली में हुआ, जहां राजस्थान के बाड़मेर शहर के एक युवक की छुट्टियां बेहद दुखद रूप में खत्म हो गईं।
अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था
बाड़मेर का 28 वर्षीय युवक निखिल कुमार अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था। यहां चंद्रा नदी के किनारे चट्टान पर चढ़कर वह तस्वीर खिंचवाने लगा। इस दौरान अचानक निखिल का पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में गिर गया। दोस्तों ने जैसे ही यह देखा, वे दौड़ते हुए नदी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक निखिल नदी की तेज धारा में बह चुका था।
20 घंटे तक सर्च…गायब थी डेड बॉडी
निखिल के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई और तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों की टीम ने 20 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। अंततः 20 घंटे बाद निखिल का शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। निखिल की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
मौत से पहले खींची तस्वीर हो गई वायरल
सोशल मीडिया पर निखिल की आखिरी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह कैमरे के सामने मुस्कुरा रहा था, लेकिन कुछ ही समय बाद वह हादसे का शिकार हो गया। निखिल अपने पिता के साथ कपड़े की दुकान पर काम करता था और छुट्टियों के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ मनाली आया था। आज निखिल का शव बाड़मेर पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।