- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान का बुलडोजर बाबा: MP हनुमान बेनीवाल पर बुलडोजर से बरसाए गए फूल, प्रदेश में नेताओं के स्वागत की नई कहानी
राजस्थान का बुलडोजर बाबा: MP हनुमान बेनीवाल पर बुलडोजर से बरसाए गए फूल, प्रदेश में नेताओं के स्वागत की नई कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी रालोपा के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया है। वैसे तो यह रैली और प्रदर्शन बजरी माफिया के खिलाफ था, लेकिन उनका कहना है कि बजरी माफिया को सरकार का संरक्षण है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सांसद हनुमान बेनीवाल के भाषण से ज्यादा उनकी एंट्री जोरदार चर्चा में रही। जब वे बाड़मेर पहुंचे और आयोजन स्थल की तरफ बढ़ने लगे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। जेसीबी और बुलडोजर पर चढ़े हुए युवाओं ने उन पर फूल फेंके और वहीं से नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया।
राजस्थान में इस तरह का स्वागत पहली बार किसी नेता का किया गया है। कुछ दिन पहले भी हनुमान बेनीवाल की ही रैली में इस तरह के वीडियो वायरल हुए थे, अब हनुमान बेनीवाल की रैली में फिर से यह फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भारतीय जनता पार्टी के नेता दोनों को ही आड़े हाथों लिया और कहा कि इन दोनों का गठबंधन है और यह लोग मिलकर राजस्थान की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।
बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शराब से 20000 करोड का रेवेन्यू हर साल कमाते हैं। हमने टेबल टॉक में उनसे कहा था कि अब किसानों के लिए बिजली और पानी पूरी तरह से फ्री कर दिया जाए चाहे, इसकी एवज में पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया जाए। लेकिन वे नहीं माने।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है जब राजस्थान की जनता नए लोगों को मौका दें। सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ कुछ अन्य पार्टियों के नेता भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने भी अपने पक्ष रखे । करीब 2 घंटे तक चले इस आयोजन में हजारों लोग मौजूद थे। बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह जनता उन्हें हर बार चुन रही है, इस बार भी बड़े स्तर पर चुने ताकि वे पूरे बड़े स्तर पर जनता की सेवा कर सके।
बेनीवाल ने कहा कि रैली में गुजरात से जो कार्यकर्ता आ रहे थे उनकी मौत का बहुत दुख है, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी कार से टकरा गई थी और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बेनीवाल ने कहा कि मैं सभी मेरे भाइयों और मेरे से बड़े सभी मेरे साथियों को कहना चाहता हूं कि आज यहां पर यह प्रण लेकर जाएं कि कभी भी तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलाएं।
खासतौर से शराब पीकर तो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं क्योंकि अपना नहीं तो अपने परिवार पर ध्यान दें। आपका आपके घर पर कोई इंतजार कर रहा है, वह आपके माता-पिता, पत्नी और बच्चे हो सकते हैं।