सार

राजस्थान में पिछले एक महीने में कई शाही शादियां हुई। इन्हीं वेडिंग के बीच बाड़मेर शहर में एक अनोखी शादी हुई। जहां 2 दुल्हनों के पिता ने ऐसा काम किया अब पूरे प्रदेश में उनके इसी काम की तारीफ हो रही है। लोग वाहवाही करते नहीं थक रहे है। पढ़े गजब मामला।

बाड़मेर( barmer). राजस्थान में पिछले 1 महीने के दौरान कई शाही शादियां हुई है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान के किलों और होटलों में शानदार शादियां आयोजित की जा रही है। इन्हीं शादियों के बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ऐसी अनोखी शादी हुई है कि इस शादी की तारीफ पूरा राजस्थान कर रहा है। दुल्हन के पिता ने इस शादी में आए बारातीयों को इतने जोरदार उपहार दिए कि कोई सोच भी नहीं सकता । यह शादी बाड़मेर जिले के समदड़ी ब्लॉक में रहने वाले नरपत सिंह राव की घर हुई।

शादी में आए मेहमानों को गिफ्ट में दिए हेलमेट

नरपत सिंह ने अपनी दो बेटियों अंजलि और कविता की शादी एक साथ की है। 2 दिन पहले हुई इस शादी में एक बेटी की बरात बाड़मेर के हाथमा इलाके से एवं दूसरी बेटी की बरात जालौर जिले से आई थी। बारात का स्वागत करने के बाद नरपत सिंह राव ने बारातियों को भोजन कराया और उन्हें विदा करने से पहले उन्हें एक-एक हेलमेट दिए। नरपत सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह अपनी बेटियों की शादी यादगार बनाएं और बारातियों को ऐसे उपहार दें कि उनकी बेटियों की शादी हमेशा सभी बरातीयों को याद रहे। इसके लिए उन्होंने हेलमेट चुने।

2 दुल्हनों के पिता के इस काम की जमकर हो रही तारीफ

दोनों बेटियों की शादी में करीब डेढ़ सौ से भी ज्यादा हेलमेट बांटे गए । शादी में आने वाले मेहमानों ने भी बेटियों के पिता नरपत सिंह की इस पहल का स्वागत किया और प्रशंसा की। उधर दोनों दुल्हन अपने पिता की इस अनोखी योजना को लेकर पहले से सचेत नहीं थी , उन्हें नहीं पता था कि उनकी शादी में पिता मेहमानों की इस तरह से खातिरदारी करेंगे । बाड़मेर जिले में इस तरह की शादी होने का यह पहला ही मामला है।

इसे भी पढ़े- अनोखी लव स्टोरीः इस ब्लाइंड कपल की कहानी आपको भी सिखा देगी प्यार के असली मायने, सालों के बाद अब करेंगे शादी