Barmer Suicide Case: राजस्थान के बाड़मेर में पत्नी के अवैध संबंधों की वजह से मानसिक तनाव से जूझ रहे नरसिंगाराम ने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। परिवार ने पत्नी व प्रेमी की गिरफ्तारी की माँग को लेकर धरना दिया, गाँव में आक्रोश।
Rajasthan News : राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसकी वजह से वैवाहिक रिश्ते में दरार ने एक परिवार की जिंदगी तबाह हो गई। सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव में 34 वर्षीय नरसिंगाराम ने शनिवार देर रात पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि पत्नी मीरा के गांव के ही भैराराम नामक युवक के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से बेटा मानसिक तनाव में था। हैरानी की बात यह है कि महिला की शर्मनाक करतूत पति को पता चली तो उसने समझाया, लेकिन इससे बावजूद भी वह दूसरे मर्द से संबंध बनाती रही, आखिर में दुखी होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया।
पिता की नींद खुली तो सामने था बेटे का शव
घटना की जानकारी तब हुई, जब रात में नरसिंगाराम के पिता की नींद खुली और वह बेटे को घर में न पाकर चिंतित हो गए। आसपास खोजबीन शुरू हुई तो टंकी में उसका शव तैरता मिला। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें- Rajsamand Accident: दादी संग 2 पोतों की तालाब में डूबने से मौत, क्या थी असली वजह?
बीवी की गिरफ्तारी के लिए दिया धरना
- परिजनों के मुताबिक, नरसिंगाराम की शादी 10 साल पहले मीरा से हुई थी। वर्ष 2017 से ही मीरा और भैराराम के बीच नजदीकियां चर्चा में थीं। कई बार गांव में पंचायती स्तर पर समझाइश भी हुई, लेकिन आरोप है कि मीरा ने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी, जिससे वह कानूनी कार्रवाई और सामाजिक अपमान के डर से और ज्यादा दबाव में आ गया।
- रविवार सुबह घटना की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना देकर मीरा और भैराराम की गिरफ्तारी की मांग उठाई। धरना स्थल पर माहौल भावुक और तनावपूर्ण रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
कोटा से दिन दहलाने वाली खबर : छोटे भाई का बेटा रोया तो ताऊ ने पिता को मार डाला
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला दिया
सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई बाबूलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है, जहां लोग अब भी सवाल कर रहे हैं कि क्या रिश्तों में आई खटास को समय रहते सुधारा जा सकता था।
