सार
राजस्थान के बाड़मेर में सनसनीखेज वारदात हुई। घर की मदद करने वाले 13 साल के नाबालिग का इतना खौफनाक एक्सीडेंट हुआ कि देखने वालों के रोंगटे तक खड़े हो गए। इस घटना का शॉकिंग वीडियो सामने आया है। दर्दनाक हादसा मंगलवार के दिन हुआ।
बाड़मेर (barmer News). खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैं। शहर के बालोतरा इलाके में आज दोपहर 13 साल के बच्चे को एक ट्रक ने कुचल दिया। बच्चा साइकिल पर था। बारिश होने के कारण सड़कों पर कीचड़ था। अचानक उसकी साइकिल फिसली और वह ट्रक के टायरों के नीचे कुचला गया। मौके पर ही उसकी सांसे टूट गई। वह सब्जी मंडी में काम करने वाले अपने पिता के पास जा रहा था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज दोपहर बाद जब सामने आया तो फुटेज देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए ।
बाड़मेर में हुए दर्दनाक हादसे में गई नाबालिग की जान
पुलिस ने बताया कि 13 साल का पारस शास्त्री नगर कॉलोनी में रहता था। कॉलोनी के पास ही स्थित सब्जी मंडी में उसके पिता माणक काम करते करते हैं। वह पढ़ाई करने के साथ-साथ पिता की मदद भी करता है। कॉलोनी में ही रहने वाले एक व्यक्ति की मेडिकल की दुकान पर वह काम करने जाता था। मंगलवार दोपहर में मेडिकल की दुकान से पिता के पास किसी काम से जा रहा था, लेकिन ट्रक की चपेट में आ गया। इस घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर पैदल फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बेटे का शव देख सदमे में आए पिता
मृतक नाबालिग लड़के के पिता को एक्सीडेंट के आधे घंटे बाद मिली जानकारी। जैसे ही वे वहां पहुंचे और बैटे का शव देखा तो बेसुध हो गए। वहीं बैठकर फूट फूटकर रोते हुए पिता माणक ने पुलिस को बताया कि बेटा सिर्फ 13 साल का था, लेकिन कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। घर में 17 साल की बेटी पर 8 साल का बेटा और है। वह घर ही रहते हैं। पत्नी विकलांग है जो घर के काम में लगी रहती है।
राजस्थान पुलिस ने जब्त किया ट्रक, सीसीटीवी की भी ले रही मदद
माणक ने पुलिस को बताया कि बेटा आठवीं कक्षा की परीक्षा दे चुका था ,आगे की पढ़ाई वह प्राइवेट करने की तैयारी कर रहा था। उसने पिता से कहा था कि वह परिवार के हर छोटे बड़े काम में पिता की मदद करेगा। पारस के पिता माणक ने पुलिस को बताया कि बेटा था तो आठवीं कक्षा में लेकिन उसकी समझ बड़ों बड़ों को फेल करती थी। उसकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता। पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है। वहीं आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए राजस्थान पुलिस गाड़ी के नंबर के साथ सीसीटीवी का भी सहारा ले रही है।
इसे भी पढ़ें- असम के गुवाहाटी में डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 7 स्टूडेंट की मौत, पढ़िए दिल दहलाने वाले सड़क हादसे की कहानी