beawar heinous crime news : राजस्थान के ब्यावर में एक हिस्ट्रीशीटर ने ट्रक ड्राइवर के साथ ऐसी क्रूरता की जानकर आपका कलेजा कांप जाएगा। आरोपी ने दर्द बढ़ाने के लिए खून वाले जख्मों पर नमक तक छिड़का….
beawar heinous crime news : राजस्थान के ब्यावर से सामने आए एक दर्दनाक मामले ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने ड्राइवर को JCB मशीन से लटकाकर दो से तीन घंटे तक बुरी तरह पीटा।
दर्द बढ़ाने के लिए जख्मों पर छिड़का नमक
आरोपी तेजपाल सिंह उदावत, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, ने अपने फार्म हाउस में एक डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में पकड़ लिया। आरोपी ने पहले तो ड्राइवर को JCB पर लटकाकर जानवरों की तरह पीटा। इतने में मन नहीं भरा तो पीड़ित के शरीर पर नमक और पानी छिड़का गया ताकि उसका दर्द और बढ़ जाए।
तेजपाल सिंह ब्यावर में बना डर का पर्याय
चौंकाने वाली बात यह है कि इस गंभीर घटना की सूचना रायपुर थाना प्रभारी को तक नहीं है। यह पुलिस प्रशासन की लापरवाही और क्षेत्र में बढ़ते दबंगों के खौफ को उजागर करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेजपाल सिंह क्षेत्र में डर का पर्याय बन चुका है। उस पर बजरी के अवैध खनन और दूसरे आपराधिक मामलों के आरोप पहले से दर्ज हैं। इससे पहले भी वह पुलिस स्टेशन में खुद पूछताछ करने का वीडियो वायरल कर चुका है।
शर्मनाक, पुलिस ने आरोपी पर नहीं की कोई कार्रवाई
अब जब यह मामला सामने आया है, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने एक सुर में मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो और पुलिस अधिकारियों की भी जांच की जाए कि इतनी गंभीर घटना पर भी कार्रवाई क्यों नहीं हुई। यह मामला प्रशासन और कानून-व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
