सार
कोटा में कोचिंग करने आए एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट का 5 मई को नीट का एग्जाम था।
कोटा. कोटा एक बार फिर से चर्चा में है। क्योंकि पिछले तीन दिनों में ये दूसरा सुसाइड हुआ है और इस साल में यह नवां सुसाइड है। 5 मई से नीट के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। लेकिन उससे पहले मौत का सिलसिला अचानक शुरू हो गया है। सरकार, कलेक्टर, एसपी, कोचिंग संचालक, माता-पिता सब परेशान है कि मौत के इस सिलसिले को आखिर कैसे रोका जाए, आज कोटा में 20 साल के भरत राजपूत ने सुसाइड कर लिया वह। वह तीसरी बार नीट की परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहा था। लेकिन परीक्षा से 5 दिन पहले उसका सब्र जवाब दे गया और उसने मौत को गले लगा लिया।
सुसाइड नोट में लिखा पापा सॉरी
स्टूडेंट ने सुसाइड नोट में लिखा आईएम सॉरी पापा मैं इस साल भी नहीं कर पाया, बस ये एक लाइन का सुसाइड नोट लिखकर स्टूडेंट ने मौत को गले लगा लिया।
धौलपुर का रहने वाला था स्टूडेंट
कोटा जिले की जवाहर नगर पुलिस ने बताया तलवंडी इलाके में एक पीजी में भरत राजपूत नामक स्टूडेंट रह रहा था। वहां उसके कुछ और दोस्त भी थे। वह राजस्थान के ही धौलपुर जिले का रहने वाला था। सब दोस्तों के साथ लगकर नीट की तैयारी कर रहा था। लेकिन आज सवेरे उसने अपना कमरा नहीं खोला। करीब 11 बजे के आसपास जब दोस्तों ने कमरा खुलवाया पता चला उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसके बारे में परिवार को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें: Love मैरिज कर गुजरात जा रहे थे दूल्हा दुल्हन, दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में ही....
अच्छी चल रही थी पढ़ाई, फिर क्यों किया सुसाइड
पुलिस ने जब भरत के साथियों से बातचीत की तो उनका कहना था की पढ़ाई को लेकर भरत टेंशन में नहीं था। उसकी पढ़ाई भी अच्छी चल रही थी, फिर भी उसने क्यों सुसाइड किया इसकी जानकारी नहीं है। उसने कमरे में चद्दर का फंदा बनाकर जान दे दी। धौलपुर से परिवार कोटा कुछ देर पहले ही पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन रात में गई बाथरूम, देर हुई तो पीछे से पहुंचे घरवाले, देखकर रह गए दंग