सार
राजस्थान के लिए आज यानि 15 दिसंबर को 14वां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रूप में मिल गया। भजनलाल देश के इकलौते ऐसे सीएम हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर सीएम पद की शपथ ली।
जयपुर राजस्थान से सबसे बड़ी खबर आ रही है आज। भारत देश की राजनीति में शायद आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है जैसा आज हो रहा है। किसी नेता को जन्मदिन पर बड़े से बड़े उपहार मिल जाएं, लेकिन शायद ही कभी पूरा राज्य उपहार में मिला होगा। लेकिन आज ऐसा हुआ है कि एक नेता को उसके जन्मदिन पर पूरा का पूरा राज्य और सात करोड़ लोग उपहार में मिले हैं और वे अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की।
जन्मदिन पर मोदी ने दिया भजनलाल को सबसे बड़ा तोहफा
भजनलाल शर्मा आज दोपहर सवा बारह बजे जयपुर के रामनिवास बाग में शपथ ली। उनको शपथ दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी जयपुर पहुंचे। जन्मदिन के मौके पर पहली बार रात बारह बजे केक काटा गया है और अब सीएम पद की शपथ ली।
राजस्थान के चौदहवें सीएम होंगे भजनलाल शर्मा
दरअसल भजन लाल शर्मा 34 साल से भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान से जुड़े हुए हैं। इस बार पहली दफा ही उन्होनें विधायक का चुनाव लड़ा, वह भी जयपुर से। पहले ही चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता को हरा दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि भजन लाल को सीएम बनाया जा सकता है। सीएम की लाइन में दस से ज्यादा दिग्गज नेता थे, लेकिन सभी को दरकिनार करते हुए भजन लाल को सीएम बना दिया गया है।