Bharatpur Crime News : राजस्थान के डीग जिले में एक 16 साल के नाबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। वजह इतनी सी कि जानकर हर कोई शॉक्ड रह गया। पिता ने खुद उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है, कहा-जेल में डाल दो ऐसे हत्यारे बेटे को
राजस्थान के डीग जिले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर पैरेंट्स को डरा दिया है। यहां एक 16 साल के बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। क्योंकि मां ने उसे 7 हजार रुपए देने से इंकार जो कर दिया था। इस खौफनाक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मर्डर करने के बाद आरोपी नाबालिग बेटा फरार हो गया। लेकिन पिता ने दिल पर पत्थर रखकर जो फैसला किया, उसकी सब सराहना कर रहे हैं।
पिता ने खुद बेटे को पुलिस के हवाले किया
दरअसल, यह घटना रविवार देर रात की है, जहां डीग के कामां थाना इलाके में 16 साल के बेटे ने मां रुक्सीना (40) की हत्या कर दी है। वारदात के वक्त पिता सौराब सिंह मजदूरी करने के लिए हरियाणा के उटावड़ा गांव गए हुए थे। जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला तो वह लौटे और थान पहुंचकर उन्होंने खुद अपने बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद उसको ढूंढने लगे, जब उसे पकड़ लिया तो पिता ने आरोपी बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया। कहने लगे कि ऐसे बेटे को घर में रखकर क्या करेंगे, इसे जेल में डाल दो, उसने जो काम किया उसकी जगह यही है।
मां के मर्डर के पीछे आई बरसाना की कहानी
बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने ही अपनी मां रुक्सीना पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि आरोपी बरसाना में एक होटल में काम करता था। इस दौरान जब मां उससे मिलने गई तो उसने मां को 7 हजार रुपए दिए थे, वही पैसे आरोपी बेटा 30 नवंबर को मां से वापस मांग रहा था, लेकिन जब पैसे देने से मां ने मना कर दिया तो बेटे ने उनकी हत्या कर दी।


