सार
राजस्थान के भरतपुर शहर में मामूली सी बात के चलते कांग्रेस नेता द्वारा एक चायवाले को गोली मारने की वारदात सामने आई। जिसमें पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नेता और उसके साथी को आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया है।
भरतपुर (bharatpur news). खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है। भरतपुर में 15 मार्च की रात को एक चाय वाले को गोली मार दी गई। चाय वाले को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी जान तो बच गई है लेकिन उसकी स्थिति खराब है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही करते हुए देर रात कांग्रेस के एक नेता और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच मथुरा गेट पुलिस कर रही है।
धमाके की आवाज सुन बहन बाहर आई तो नजारा देख निकल गई चींख
मथुरा गेट थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 50 साल का चायवाला नीटू अपने घर के नीचे चाय की दुकान पर बैठा था। रात होने के कारण वह चाय की दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। यह चाय की दुकान जनाना अस्पताल के पास में है। अचानक नीटू की बहन जो की चाय की दुकान के ऊपर ही कमरे में सो रही थी , उसे तेज धमाके की आवाज आई। उसने नीचे देखा तो उसका भाई नीटू खून से सनी हालत में अचेत पड़ा था। उसने शोर मचाया और तुरंत पुलिस बुलाई। पुलिस ने नीटू को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि वह शराब के नशे में था।
दुकान बंद करने के समय जबरदस्ती मांगने लगे चाय
पुलिस ने गुरुवार दोपहर जब उसके बयान लिए तो बयान में पता चला कि चाय देने की बात को लेकर उसकी कहासुनी पार्षद संजय शुक्ला और उसके दोस्त अंकुर योगी से हो गई थी। संजय शुक्ला कांग्रेस पार्टी के पार्षद हैं। वह लोग चाय मांग रहे थे जबकि चाय की थड़ी बंद करने का समय हो गया था। इस कारण चाय देने से इंकार कर दिया। लेकिन दोनों के बीच में कहासुनी बढ़ गई और इस कहासुनी के दौरान पार्षद संजय शुक्ला ने नीटू को गोली मार दी।
गोली पेट को पॉइंट करते हुए मारी गई लेकिन निशाना चूक गया और गोली कमर के पास पैर के नजदीक जा लगी। नीटू अस्पताल में भर्ती है। देर रात पुलिस ने संजय शुक्ला और अंकुर योगी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास जो रिवाल्वर मिला है, उसके दस्तावेज भी चेक किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े- फिल्मी स्टाइल में भड़के जवान ने स्कूटी से किया ट्रक का पीछा...इस वजह से आंख में मारी गोली