सार
राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होना, चीटर गैंग का पकड़ाना आम हो गया है। इसके बीच ही प्रदेश के भरतपुर शहर से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां RAS की प्री की परीक्षा पास किए साले ने अपने जीजा के लिए किया त्याग पर पकड़ा गया।
भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के धौलपुर शहर में रहने वाला धीरज RAS प्री परीक्षा पास कर चुका था और मेंस की तैयारी कर रहा था। वह इतना होशियार था कि पहली बार में ही उसने प्री परीक्षा कर ली थी और पूरी उम्मीद थी कि वह आरएएस मेंस में क्लियर कर जल्द ही आरएएस भी बन जाएगा, लेकिन अब धीरज का यह सपना हमेशा के लिए बर्बाद हो गया । धीरज ने अपने जीजा के लिए ऐसा त्याग किया कि उसे पुलिस वाले उठा ले गए । उसके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और अब उसके जीजा की भी तलाश की जा रही है । मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके का है ।
जीजा की जगह साला आया रीट का पेपर देने
दरअसल राजस्थान में 25 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है । ऐसे में भरतपुर में रहने वाले राहुल नाम के युवक का भी सेंटर भरतपुर में आया। वह भी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन परीक्षा से पहले उसमें अपनी जगह परीक्षा देने के लिए अपने साले धीरज से संपर्क किया। धीरज ने ना नूकूर की लेकिन राहुल ने उसे कहा कि वह भी सरकारी शिक्षक बन जाएगा तो परिवार भी मान सम्मान बढ़ेगा, ऐसे में धीरज अपने जीजा राहुल की जगह परीक्षा देने के लिए तैयार हो गया।
एग्जामिनर को युवक पर हुआ शक, पकड़ कर पूछा तो पता चला चौंकाने वाला सच
परीक्षा देने के लिए वह धौलपुर से भरतपुर पहुंचा। भरतपुर में परीक्षा देने के लिए सेंटर में घुस भी गया, लेकिन सेंटर में उसे एग्जामिनर ने पकड़ लिया। उस पर कुछ शक हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया गया। दस्तावेज चेक किए गए तो पता चला कि वो अपने जीजा की जगह परीक्षा दे रहा था। उसके बाद उसके जीजा को फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ था। अब जीजा राहुल की तलाश की जा रही है।
उधर धीरज की बहन का कहना है कि इस कदम से उसका सब कुछ बर्बाद हो गया है। भाई अब सलाखों के पीछे है, उसे जेल में बंद कर दिया गया है। इधर पति लापता है। उन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए।
इसे भी पढ़े- थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर: बीकानेर में गिरोह पकड़ाया, एक कोचिंग ऑनर भी शामिल