सार
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के एक डॉक्टर ने आगरा के एक होटल में सुसाइड कर लिया। डॉक्टर ने ड्रिप में बेहोशी की दवा मिलाई और फिर वह ड्रिप खुद को लगा ली। डॉक्टर ने जान जाने से पहले अपनी बेटी को कॉल भी किया था और कहा था कि अब कि बस 2 मिनट का ही मेहमान हूं।
मरने के लिए डॉक्टर ने आगरा के होटल में बुक किया था कमरा
जानकारी के अनुसार डॉक्टर का नाम राजकुमार चौधरी है जो भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके के हीरादास बस स्टैंड के पास SR हॉस्पिटल का संचालन कर रहे हैं। इसी अस्पताल के पीछे वह अपने मकान में रहते हैं। मंगलवार को वह आगरा गए थे। जहां उन्होंने होटल ताज व्यू में अपना रूम बुक किया।
ड्रिप में बेहोशी की दवा मिलाकर सुसाइड किया
परिजनों के अनुसार सुसाइड से पहले डॉक्टर ने अपनी बेटी को फोन करके कहा कि मैं बस 2 मिनट का मेहमान हूं तुम अपना और मां का ध्यान रखना इसके बाद डॉक्टर ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और फिर ड्रिप के अंदर एनेस्थीसिया का ओवरडोज मिलकर सुसाइड किया।
होटल में इस हालत में मिला था शव
बेटी ने पिता द्वारा यह बताई गई यह बात अपने परिजनों को बताई और इसके बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा। जब परिवार पुलिस थाने पहुंचा तो वहां पर पुलिस ने लोकेशन निकलवाई। पुलिस को लोकेशन होटल की मिली। जहां डॉक्टर का शव पड़ा मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसकी अभी तक पुलिस ने जानकारी सजा नहीं की है।
रेडियोलॉजिस्ट थे और पत्नी भी है डॉक्टर
वैसे तो डॉक्टर राजकुमार चौधरी सरकारी डॉक्टर से। वह रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कई सालों से नौकरी करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर खुद का अस्पताल संचालक कर रहे थे। उनकी पत्नी सीमा चौधरी भी डॉक्टर है। फिलहाल डॉक्टर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अब तक की जानकारी में सामने आया है कि जब डॉक्टर राजकुमार आगरा गए थे उसके पहले उनका अपनी पत्नी सीमा चौधरी से लेकर किसी बात को विवाद भी हुआ था।