सार

राजस्थान के भरतपुर में स्कूली बस में हुई गुंडागर्दी की घटना ने सभी को हिला दिया है। एक छात्र द्वारा बुलाए गए गुंडों ने छात्राओं के साथ अभद्रता की, उनके कपड़े फाड़े और रिवॉल्वर लहराई।

भरतपुर. हैरान करने वाली खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है। देर रात करीब ग्यारह बजे इस पूरे घटनाक्रम के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है और कुछ आरोपियों को हिरासत में लेने की खबर भी सामने आ रही है। पूरा मामला एक निजी स्कूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उच्चैन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस पूरे मामले में जल्द जांच करने के निर्देश दिए हैं।

2 कार में सवार होकर आए थे 8 से 10 गुंडे 

दरअसल कल दोपहर में करीब दो के आसपास एक निजी स्कूल की बस उच्चैन इलाके से होकर गुजर रही थीं इसी दौरान बस चालक हर गोविंद को बस रोकनी पड़ी। दो कारों में आठ से दस गुंडे आए और वे बस में घुस गए। बच्चों की कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी। बस में आठ से दस लड़कियों भी थीं, उनमें से कुछ के कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतें की। चालक ने विरोध किया तो उसे वहीं पीटा और उसके पास रखे दस हजार रुपए छीन लिए। ये रुपए उसे कल ही सैलेरी के मिले थे।

बस आने वाली है, आ जाओ फटाफट…

करीब पंद्रह मिनट बस में बवाल करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पता चला कि बस में ही एक छात्र ने इन गुंड़ों को फोन कर बुलाया था और बस की लोकेशन बताई थी। पुलिस ने कहा कि लड़कियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान वहां से गुजर रहे गृह राज्यमंत्री को पता चला तो उन्होनें बस सवार बच्चों से बातचीत की। देर रात इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिस छात्र ने फोन किया था उससे पूछताछ की जा रही है।