सार
देश में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। एक तरफ जहां मैच लोगों का मनोरंजन वहीं कई ऐसी टीम मेकिंग एप है जो नाममात्र की ज्वाइनिंग फीस पर करोड़ों का इनाम दे रही है। इसी तरह की एक एप में टीम लगाकर कुछ हजार कमाने वाला मजदूर रातो रात करोड़पति बन गया।
भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इन दिनों फटाफट क्रिकेट यानी आईपीएल का रोमांच पूरे चरम पर है। इसी बीच इस बार आईपीएल में लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए लाखों रुपए भी जीत रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह कल्पना भी की है कि इन्हीं ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए कोई रातों-रात करोड़पति बन जाए। वह आदमी जो कि पेशे से एक मजदूरी का काम करता हूं।
ऐसी टीम बनाई की जीत लिए 2 करोड़ रुपए
राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। जहां आईपीएल में एक मैच की टीम बनाने पर एक मजदूरी का काम करने वाले युवक ने 2 करोड़ रुपए की राशि जीत ली। उसे खुद को ही विश्वास नहीं है कि उसका प्रिडिक्शन इतना ठीक जाएगा लेकिन अब चाहे जो भी हो रातो रात मजदूर करोड़पति बन गया। मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास गांव के मडापुरा का है। जहां का रहने वाला खेमसिंह पिछले कई सालों से आईपीएल में ऑनलाइन गेमिंग एप dream11 पर टीम बनाता था। हाल ही में जब आईपीएल मैच चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हुआ उस दिन भी खेमसिंह ने टीम बनाई।
ड्रीम इलेवन में बनी टीम के सभी खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
खेमसिंह की बनाई हुई टीम के सभी खिलाड़ियों ने उस मैच में अच्छा परफॉर्म किया। जिसके आधार पर खेमसिंह ने 2 करोड़ रुपए की राशि जीत ली है। खेमसिंह का कहना है कि उसे क्रिकेट और आईपीएल दोनों के बारे में ही इतनी ज्यादा कोई जानकारी नहीं है। वह तो शौकिया तौर पर ही टीम बनाता था लेकिन उसे पता नहीं था कि उसकी जीत इस तरह से होगी। खेमसिंह का कहना है कि जो लोग उससे पहले से टीम बनाते आ रहे हैं उन्होंने आज तक कुछ नहीं जीता लेकिन खेमसिंह को यह सफलता मिल गई। अब तक खेलसिंह के अकाउंट में करीब 70 लाख रुपए तो क्रेडिट भी हो चुके हैं।
इसे भी पढ़े- दसवीं पास युवक की रातों-रात बदली किस्मत: 45 रुपए खर्च कर जीत लिए 2 करोड़, आप भी घर बैठे बन सकते हैं करोड़पति