सार
राजस्थान के भरतपुर शहर से पुलिस की वर्दी पर दाग लगने का हैरानी वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस कर्मचारियों ने कारपेंटर से काम करवाने के बाद नहीं दी मजदूरी। बकाया पैसे देने का बोला दे दी जान की धमकी। इसके चलते कारपेंटर ने किया सुसाइड।
भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर शहर में 2 पुलिस वालों ने एक कारपेंटर से फर्नीचर बनाने का काम करवाया और उसके बाद उसके आधे रुपए रोक लिए। उसने रुपए लेने की बात कही तो पुलिस वालों ने उससे गाली-गलौच की उससे धक्का-मुक्की की और उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस वालों की इन धमकियों से परेशान होकर और रुपए नहीं मिलता देख कारपेंटर ने सुसाइड कर लिया। उसकी मौत के बाद अब एक सुसाइड नोट मिला है। इस साइड नोट के आधार पर भरतपुर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। हालांकि भरतपुर के उन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है। मामला भरतपुर जिले के कैथवाडा थाना इलाके का है ।
कांट्रैक्ट पूरा होने के बाद भी नहीं दिए पूरा पेमेंट
सुसाइड करने वाले वाले युवक का नाम नानक चंद है । नानक चंद ने जिन दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं उनमें से एक शाहिद है और दूसरे का नाम मुस्तफा है। दोनों ही पुलिसकर्मी कैथवाडा पुलिस थाने में है। पुलिस को जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें लिखा गया है कि शाहिद ने अपने घर में फर्नीचर का काम कराने की एवज में 60 हजार का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। काम होने के बाद 40 हजार ऑनलाइन पेमेंट कर दिए थे। लेकिन 20 हजार के लिए शाहिद ने आनाकानी करना शुरू कर दिया।
बकाया रकम लेने गया तो मिली जान से मारने की धमकी
तीन चार बार जब शाहिद से रुपयों के लिए कहा तो उसने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया और गाली गलौज करते हुए भगा दिया। उसने कहा कि वह पुलिस वाला है और जान से मार देगा। उसका साथ उसके एक अन्य साथी मुस्तफा ने भी दिया। उसने भी काम कराने के बाद रुपए नहीं दिए। सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया है कि शाहिद के पिता खुर्शीद ने भी बहुत परेशान किया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, घर का था एकलौता कमाने वाला
उन लोगों ने रुपए नहीं दिए, इस कारण नानक चंद आगे रुपए नहीं चुका सका। वह काफी सारा माल उधार में लाया था। नानक चंद की शादी को 4 साल हो गए हैं। उसके कोई संतान भी नहीं थी। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है। वह दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में भरतपुर पुलिस के आला अधिकारियों को भी सूचना मिल गई है, लेकिन अभी तक कैथवाडा पुलिस थाने में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसे भी पढ़े- पन्ना में दिल दहला देने वाली वारदात, मशहूर व्यवसायी ने पत्नी समेत खुद को गोली मार दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस