सार

राजस्थान के भरतपुर शहर से ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। एक प्रेग्नेंट महिला की हालत इतनी खराब है कि कल शाम से अभी तक वह दर्जनों बार बेहोश हो चुकी है, घर के लोग उसकी सेहत को लेकर परेशान है। दरअसल महिला के पति की हादसे में दर्दनाक मौत हो चुकी है।

 

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर में रहने वाली 7 महीने की एक गर्भवती महिला रो-रोकर बेहाल है। कल शाम से वह दर्जनों बार बेहोश हो चुकी है। परिवार के लोग उसे दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। दरअसल गर्भवती महिला ने कुछ ही घंटों पहले अपने पति को हमेशा के लिए खो दिया है।

ट्रक चालक की गलती से वाहन ने युवक को कुचला

पूरे घटनाक्रम के बारे में भरतपुर पुलिस ने बताया कि आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर 28 साल के गुड्डू को एक बेकाबू ट्रोले ने कुचल दिया था। परिवार के लोगों का आरोप है कि परिवहन विभाग का एक होमगार्ड कर्मचारी अवैध वसूली के लिए टोला चालक को जबरदस्ती रोकने की कोशिश कर रहा था, उसने ट्रोले की ड्राइविंग सीट की तरफ तेजी से डंडा मारा। जिससे ट्रॉला चालक संतुलन खो बैठा और नजदीक से गुजर रहे गुड्डू को कुचल दिया। इस घटना के बाद होमगार्ड का जवान वहां से चला गया , लेकिन परिवार के लोगों ने और गांव के लोगों ने मिलकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

समझाइश के बाद गांववाले हाइवे का जाम हटाने को माने

कई घंटे की समझाइश के बाद जब पुलिस वालों ने जाम खुलवाया तब जाकर गुड्डू की लाश घर पहुंचाई गई । आज गुड्डू का अंतिम संस्कार किया गया है। गुड्डू के भाई पिंटू ने बताया कि हम सेवर थाना इलाके के पार गांव में रह रहे हैं। गुड्डू की पिछले साल अप्रैल में शादी हुई थी। धौलपुर में रहने वाली कोमल गुड्डू की पत्नी है। वह 7 महीने की गर्भवती है। पिंटू ने बताया कि गुड्डू शादी से कुछ महीने बाद तक मजदूरी का काम करके अपना और परिवार का पेट पाल रहा था, लेकिन अब वह अपने आने वाले बच्चे को अच्छा जीवन देना चाहता था। इसलिए उसने कोई नई नौकरी की तलाश करने लगा।

नए जॉब की खुशी बाटने पत्नी के पास आ रहा था पति

उसकी खोज भी जल्दी पूरी हो गई। दरअसल युवक को नजदीक ही एक स्कूल में काम करने के लिए बात की थी और स्कूल संचालक ने उसे काम पर भी रख दिया था। यही खुश खबर देने के लिए गुड्डू सोमवार दोपहर अपने घर की तरफ आ रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ और गुड्डू हमेशा के लिए दुनिया छोड़ कर चला गया।

होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाही नहीं होने का लगाया आरोप

उधर इस हादसे के बाद गर्भवती पत्नी का हाल बेहाल है । वह कल से लेकर आज तक कई बार बेहोश हो चुकी है। उधर परिवार का आरोप है कि इतने बड़े घटनाक्रम के बाद भी पुलिस ने होमगार्ड के जवान पर कोई कार्यवाही नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि होमगार्ड के जवान अक्सर ऐसी जगहों पर खड़े होते हैं जहां पर पुलिस नाके नहीं है। वह अचानक सामने आते हैं और वसूली करने की कोशिश करते हैं, इस कारण पिछले कुछ महीनों में 6 मौतें हो चुकी है।

इसे भी पढ़े- कार चकनाचूर-सीट से चिपक गई लाशें, देखिए करोड़पति कारोबारी के परिवार का हुआ भयानक एक्सीडेंट