राजस्थान में भीलवाड़ा बस स्टैंड पर युवक ने प्रेमिका समझकर दूसरी लड़की को गोली मार दी। फिर सच पता चला तो खुद कनपटी पर रिवाल्वर रखी लेकिन बच गया।

भीलवाड़ा, राजस्थान के भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली कोटा की एक युवती को जा लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई है। युवती को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड पर मौजूद युवक ने बैग से हथियार निकालते ही एक महिला पर निशाना साधकर फायर किया, लेकिन निशाना चूक गया और गोली वहीं खड़ी युवती को जा लगी। घायल युवती की पहचान कोटा निवासी रूमाना के रूप में हुई है।

दौसा का रहने वाला है आरोपी

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी युवक ने अपना नाम लोकेश शर्मा बताया है, जो मूलतः दौसा का रहने वाला है और वर्तमान में जयपुर में रह रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका निशाना मांडल की एक महिला थी, जिससे वह पुरानी रंजिश रखता है।

भीलवाड़ा एसपी और पुलिस अफसर मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, सुभाष नगर थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है कि आरोपी महिला के पीछे क्यों पड़ा था और हथियार उसके पास कैसे आया।