सार
राजस्थान के भीलवाड़ा से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक डॉक्टर के 13 साल के बेटे ने घर में पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां सुसाइड करने से ऐसे शख्स की मौत हो गई। जिसको अभी पूरी तरह से जिंदगी जीने की समझ ही नहीं आई थी। या फिर यूं कहें कि उसके अभी तक दूध के दांत भी नहीं टूटे थे। इसके पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। 13 साल के मासूम ने अपने घर के बाथरूम में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
डॉक्टर पापा अस्पताल गए और बेटे ने लगा ली फांसी
घटना भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाके की है। जहां 13 साल के अर्णव नाम की मां 2 दिन पहले पीहर चली गई थी। वहीं पिता जो पेशे से डॉक्टर थे। वह भी अपने हॉस्पिटल चले गए। पीछे से 13 साल के मासूम ने सुसाइड कर लिया। जिसने अपने घर के बाथरूम में लगे पर्दे से फांसी का फंदा बनाया और फिर उसी पर झूल गया।
स्कूल से मिल सकता है मौत का सुराग
हालांकि पुलिस को मुख्य से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं परिजनों का कहना है कि अर्णव कई दिनों से परेशान सा रहता था। कई बार उससे कारण भी पूछा गया लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। ऐसे में फिलहाल पुलिस अब अर्णव के स्कूल की टीचर और साथी स्टूडेंट से बात कर पता लगाएगी कि आखिर किस बात को लेकर 13 साल के मासूम में सुसाइड कर लिया।
डॉक्टर पिता का रो-रोकर बुरा हाल
आपको बता दें कि राजस्थान में रोज 2 से 3 सुसाइड केस सामने आते हैं। लेकिन यह शायद पहला ऐसा मामला होगा जिसमें 13 साल के मासूम ने सुसाइड किया हो। घटना के बाद पिता डॉक्टर पूरी तरह से परेशान है। वही मां बदहवास हालत में है। फिलहाल पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पूरे कारणों का पता चल सकेगा परिवार को किसी भी शख्स पर कोई शक नहीं है।