सार
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में भीषण एक्सीडेंट के चलते तीन लोगों की जान चली गई। वहीं इस घटना का पता चलते ही बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस परिजनों को मना पाई।
भीलवाड़ा (bhilwara). राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में देर रात बवाल हो गया। भीलवाड़ा में हाइवे पर बजरी के डंपर ने कार को रौंद दिया। कार को डंपर करीब तीन सौ मीटर घसीटता हुआ ले गया। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पता चला कि कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उसके बाद जो बवाल मचा वह रात को घंटों तक जारी रहा। तड़के जैसे तैसे पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझाया तब जाकर हालात काबू किए जा सके। घटनाक्रम भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर इलाके का है।.
सामने से आ रहा ट्रक बन गया यमराज, कार सवार 3 की ले ली जान
पुलिस ने बताया कि देर रात कार सवार पांच लोग जहाजपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 148 धौड़ नाथूण गांव के पास से गुजर रहे थे। अचानक सामने से आ रहे तेज गति के डंपर ने कार को रौंद दिया। कार में सवार रमेश, धीरज और लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों की मौत के अलावा दो अन्य लोग बेहर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर है।
गुस्साए परिजनों ने हाइवे कर दिया जाम, वाहनों में लगाई आग
हादसे के बारे में जब परिवार को पता चला तो हाइवे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। ट्रक को आग लगा दी। दो अन्य वाहनों को भी फूंक दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी भी पलट दी और तोड़फोड़ मचा दी। इसके बाद पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया। इस बीच बीजेपी एमएलए गोपीचंद मीणा भी मौके पर आ गए। पुलिस के खिलाफ देरी से पहुंचने के आरोप लगाए। एमएलए का आरोप था कि बजरी से भरे डंपर तेजी से दौड़ते हैं। सरकार की शह है और इसी शह का फायदा उठाया जाता है। अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं और पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रहती है।
हादसे के बाद जाम लगा रहे लोगों को आज तड़के पुलिस बेहद मुश्किल से समझा सकी और जाम खुलवाया। देर रात लगे जाम के कारण पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।
इसे भी पढ़े- दूल्हा-दुल्हन के सामने शादी में मौत का तांडव, फूलों की जगह बरसीं गोलियां...मंडप में बिछ गई लाशें