सार
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पीएम मोदी का दौरा रहा। इस दौरान वे देवनारायण मंदिर आए। यहां पूजा करने के बाद जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बाद उनके भाषण के कई मायने निकाले जा रहे। इन 7 बिंदुओं जाने संबोधन का पूरा सार।
भीलवाड़ा (bhilwara). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जरों के लोक देवता भगवान देवनारायण के जन्म उत्सव पर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित आसींद कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर में आए । इस दौरान उन्होंने भाषण दिया। उनके भाषण के कई मायने निकाले जा रहे हैं । आपको आसान भाषा में समझाते हैं आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में क्या कहा...
1- प्रधानमंत्री ने गुर्जर समाज की लाल पगड़ी पहन कर संदेश दिया कि वह राजस्थान ही नहीं भारत के तमाम राज्यों में बसने वाले गुर्जरों के साथ हैं। उसके बाद उन्होंने मंदिर में घंटा घड़ियाल बजाए और आरती कर आशीर्वाद लिया।
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान और भारत की एकता ,अखंडता ,विविधता आदि बातों पर चर्चा की। साफ संकेत था कि आने वाले दिनों में राजस्थान को लेकर कुछ बड़ा करने की तैयारी है।
3- गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि वे उम्मीद में थे, प्रधानमंत्री गुर्जर समाज को बड़ी सौगात देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ इस बारे में प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में किसी तरह का कोई जिक्र नहीं किया।
4- राजस्थान में हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या कांग्रेस के किसी बड़े नेता को न्यौता नहीं भेजा गया था। जबकि पिछली बार जब प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम आए थे तो उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहां मौजूद थे।
5- प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान गुर्जर समाज की वीर महिलाओं जैसे पन्नाधाय गुर्जर, रामप्यारी गुर्जर समेत अन्य महिलाओं का नाम लिया और इससे यह संकेत दिए कि वह समाज के लोगों के द्वारा किए गए त्याग को याद रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश अपनी भूल सुधार रहा है। ऐसे हजारों महापुरुषों को उनकी सही जगह दे रहा है।
6-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू गुर्जर समाज पर भी चला। जब यह मंच से भाषण दे रहे थे तो उनको सुनने के लिए महिलाओं और पुरुष बैठे हुए थे। वह दर्शक दीर्घा से मोदी और मोदी के नारे लगा रहे थे।
7- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में गुर्जर समाज के लोगों के लिए किसी तरह की कोई घोषणा नहीं करके संभवतः यह संदेश दिया है कि यह साल बड़ी घोषणाएं वाला रह सकता है। राजस्थान में इसी साल चुनाव होने हैं और राजस्थान विधानसभा की 200 विधानसभा सीटों में से 40 विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में गुर्जर वोटर हैं। जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़े- भगवान श्री देवनारायण जी के अवतरण महोत्सव में PM मोदी को देखने और सुनने उमड़ा हुजूम, देखें कुछ PHOTOS