सार
पूरा देश दिवाली का त्यौहार मना रहा है, छोटी से घर से लेकर बंगले तक रोशनी से नहाए हुए हैं। लेकिन राजस्तान के भीलवाड़ा में एक परिवार का इकलौता बेटा दूसरों की घरों को रोशन करते वक्त मौत के मंह में समा गया।
भीलवाड़ा. खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है। दिवाली से पहले दूसरों के घरों को रोशन करने के लिए काम करने के दौरान एक विद्युत कर्मी अपनी जान गवा बैठा। बिजली का जोर का झटका लगा और उसकी मौत हो गई । वह परिवार का इकलौता बेटा था। पूरा परिवार उसकी कमाई के ऊपर टिका हुआ था ।घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित मांडलगढ़ थाना क्षेत्र की है।
लगा मौत का ऐसा झटका कि दोबारा उठ नहीं सका
पुलिस ने बताया कि लुहारिया गांव में कल रात काफी घरों में बिजली चली गई थी । बिजली का तार फाल्ट हो गया था। उसे सही करने के लिए बिजली विभाग का कर्मचारी कैलाश शर्मा वहां पहुंचा । कैलाश अपने पिता हरदेव की इकलौती संतान थी । वह खंभे पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान किसी विद्युत कर्मी ने मेन सप्लाई को ऑन कर दिया। कैलाश के बिजली का जोर से झटका लगा और वह एक पल में ही नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के नहीं थम रहे आंसू
इस घटना के बाद देर रात कैलाश के परिवार एवं समाज के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। लापरवाही बरतने वाले विद्युत कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवार 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कर रहा है । पुलिस ने देर रात परिवार को समझाइए कर घर भेजा है , लेकिन इस घटना के बाद अब घर में कोहराम मचा हुआ है। आज दिवाली के दिन परिवार के इकलौते बेटे की चिता जल रही है। पूरी कॉलोनी की आंखें नाम है।