सार
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के नजदीक स्थित शाहपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दो किशोरों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। दोनो की उम्र चौदह-चौदह साल थी और दोनो की मौत एक फोटो के कारण हो गई। दोनों ही जिगदी दोस्त थे और टेबिल टेनिस के नेशनल प्लेयर थे। अगले साल जनवरी में दोनों का टूर्नामेंट था और दोनों ही तैयारी में बिजी थे। लेकिन यादगार के लिए सेल्फी लेने से पहले दोनो की जान चली गई।
एक सेल्फी ली और दोनों की मौत
दरअसल, शाहपुरा में स्थित मॉडल स्कूल और आईपीएस स्कूल के 14 वर्षीय छात्र फहीम मोहम्मद और श्लोक जागेटिया सोमवार को स्कूल से बाहर निकलकर पास की नाडी में सेल्फी लेने के चक्कर में फिसलकर पानी में डूब गए। घटना सोमवार दोपहर बाद की है और दोनों के शव कल देर शाम परिवार को सौपें गए हैं। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया है।
दोनों दोस्तों का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय लेवल पर हो चुका था सिलेक्शन
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि श्लोक और फहीम को बचाने के लिए तीन युवक नाडी में कूदे, लेकिन वे भी दलदल में फंस गए। बड़ी मुश्किल से बच्चों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्लोक जागेटिया और उसका दोस्त टेबल टेनिस में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित था। घटना की जानकारी होने पर कलक्टर और एएसपी अस्पताल पहुंचे और मृतक बच्चों के परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
दोनों ही अपने परिवार में इकलौते बेटे थे
दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द किया गया। छात्र श्लोक जागेटिया के शव को अजमेर के कादेड़ा और छात्र रुद्र प्रताप सिंह के शव को गिरडिया में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है। दोनो के एक-एक बहनें हैं। दोनों ही अपने परिवार में इकलौते बेटे थे।
यह भी पढ़ें-AC बनी काल: एक छोटी सी चिंगारी से तबाह हो गया परिवार...दो बच्चों संग मां की मौत