Bhiwadi shocking crime news : भिवाड़ी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। शादी के दबाव से तंग आकर प्रेमी ने 6 घंटे इंतज़ार के बाद प्रेमिका से मिलकर रेप किया और फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
भिवाड़ी. Rajasthan News : राजस्थान के भिवाड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मेले में शुरू हुई दोस्ती ने खौफनाक मोड़ ले लिया। शादी के दबाव से परेशान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को नूह (मेवात) से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। डिप्टी एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को मिल्कपुरी पुलिया के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे। शव की पहचान 32 वर्षीय ज्योंति के रूप में हुई, जो तिजारा की रहने वाली थी।
दशहरे मेले से शुरू हुई थी लव स्टोरी
जांच में सामने आया कि ज्योंति की मुलाकात 2024 के दशहरे मेले में प्रेमचंद उर्फ कालू से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फोन पर लगातार बातचीत होती रही। ज्योंति अपने पति की शराब की लत से परेशान थी, इसलिए वह प्रेमचंद के शादी के वादों में आ गई।
शारीरिक संबंध की ना सुनते लड़की को मार डाला
18 अप्रैल को प्रेमचंद ने ज्योंति को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह 6 घंटे देरी से पहुंची। इस दौरान प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन ज्योंति के इनकार पर वह आगबबूला हो गया। पहले जबरन संबंध बनाए और फिर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
भिवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया की मदद से जांच की। ज्योंति का छुपा हुआ मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लगा, जिसकी कॉल डिटेल्स से आरोपी का पता चला। आखिरकार नूह से प्रेमचंद को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई गई।भिवाड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझा कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
