सार

यूपी के एटा जिले में प्रेमी द्वारा प्रेमिका और उसके पिता की हत्या के बाद पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले पर सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर रही है।

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले पुनीत को अपने किए का अफसोस हो रहा है। आरोपी का कहना है कि उसकी प्रेमिका तनीषा किसी और लड़के से बात करती थी। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया। आरोपी ने बताया कि वह तनीषा को घर से लेने आया था। जिस पर युवती के पिता अंतराम ने उसका विरोध किया था और यहीं से मामला बढ़ गया। 

प्रेमी ने की प्रेमिका और उसके पिता की हत्या
वहीं मृतका की भाभी खुशी ने बताया कि ननद अपनी मां फूलश्री और पिता अंतराम के साथ दूसरे कमरे में लेटी थी। इस दौरान आरोपी पुनीत आया और ननद को खीचने लगा। जब ससुर ने उसका विरोध किया तो पहले वह वापस चला गया। लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से वापस आ गया और लोहे के बेलचे से ससुर सहित सास पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के सिर पर भी बलचे से हमला कर दिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी पुनीत ने बताय़ा कि उसने तनीषा को मोबाइल दिया था। इसके अलावा वह उसे पैसे भी देता था। 

आरोपी ने कहा- नहीं था हत्या का इरादा
तनीषा ने पुनीत से लिए हुए मोबाइल और पैसे किसी दूसरे युवक को दे दिए थे। इस वजह से वह काफी नाराज था और तनीषा के घर जाकर रुपए और फोन वापस मांगने लगा। तभी अंतराम ने उससे मारपीट शुरूकर दी। इसके बाद उसने बेलचे से हमला कर प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बताया कि उसका हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। उसने बताया कि उसकी होली पर बात हुई थी। बाद में बात होना बंद हो गई। इस बीच वह किसी और से बात करने लगी थी। 

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल 
वहीं इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक आरोपी की संलिप्तता और गिरफ्तारी की बात कही गई है। जबकि उसके साथ तीन-चार अन्य लोग भी बताए गए, पुलिस इसका जवाब देने से बच रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी सीढ़ी से चढ़कर युवती के घर में घुसा था, जबकि सीढ़ी का सबसे ऊपर वाला डंडा टूटा हुआ है। अधिकारियों के जाने के बाद तनीषा की भाभी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जबरन उनसे कागज पर अंगूठा लगवाकर गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि तनीषा कक्षा दस की छात्रा थी और वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। युवती के घर से आरोपी के घर की दूरी महज 200 मीटर की है। 

एटा में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को उतारा मौत के घाट, बहू ने पुलिस को बताया आंखों देखा हाल